लाइफस्टाइल

Banned Spices In India: अगर चटकारे से खा रहे हैं ये मसालें तो हों जाए सावधान, FSSAI ने लगाए इस पर बैन

मसालों के अंदर एंटी इंफ्लामेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं। लेकिन कुछ मसालों को खाने से कैंसर हो सकता है। इस खतरे को जानते हुए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने इन्हें बैन कर रखा है।

Banned Spices In India: जानिए भारत में कौन से मसालें हैं बैन, ऐसे करें शुद्धता की चेकिंग


Banned Spices In India: मसाले रोगों से सुरक्षा करने के साथ-साथ भोजन को सुरक्षित रखने में भी सहायक होते हैं। इसलिए इनका यूज हर रोज खाना पकाने में किया जाता है। लौंग, दालचीनी, जीरा और अजवायन जैसे मसालों में एंटीफंगल, जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो खाने को फंफूदी आदि से दूर रखते हैं। FSSAI कहता है कि कुटे हुए मसालों में आर्टिफिशियल कलर, स्टार्च, चॉक पाउडर और अन्य चीजों की मिलावट हो सकती है। इनका सेवन करने से स्किन एलर्जी, लिवर डिसऑर्डर और कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए भारत में खुले कूटे हुए मसालों की बिक्री बैन है। मगर फिर भी गली-मोहल्ले और दुकानों पर इन्हें धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। अगर आपने खुले मसाले खरीद लिए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप केवल एक गिलास पानी की मदद से इनकी शुद्धता की जांच कर सकते हैं। न्यूट्रिशनिस्ट राजमणि पटेल ने कुछ मसालों की जांच करने का आसान तरीका बताया है। जिससे काफी कुछ धांधली का पता चल जाता है।

भारत में कौन से मसाले हैं बैन

FSSAI ने पाउडर मसालों को बैन किया हुआ है। एफएसएसएआई के अनुसार, इनमें आर्टिफिशियल कलर, स्टार्ट, चॉक पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है, जो एलर्जी, लिवर डिसऑर्डर और कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं। बावजूद इसके ये मसाले दुकानों पर खुलेआम बेचे जा रहे हैं। अगर आप भी मार्केट से पीसे हुए मसाले ले आते हैं, तो आपको एकबार उनकी शुद्धता की जांच जरूर कर लीजिए। यहां पर हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिससे आप मिलावट का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।

लाल मिर्च पाउडर

लाल मिर्च पाउडर लोग जरूर खरीदते हैं. इसे जांचने के लिए आप एक गिलास पानी में लाल मिर्च पाउडर डालिए। कुछ देर बाद आप चेक करिए, अगर यह रंग छोड़ता है तो मतलब नकली है। वहीं, यह पानी में नीचे बैठ जाता है कलर कम छोड़ता है तो मसाला शुद्ध है।

हल्दी पाउडर

ऐसे ही आप हल्दी पाउडर की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 गिलास पानी में छोटी चम्मच हल्दी मिक्स करिए। कुछ देर बाद चेक करिए, अगर हल्दी गाढ़ा रंग छोड़ती है तो फिर इसमें आर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल किया गया है, जबकि हल्का रंग छोड़ती है तो यह शुद्ध है।

आटा

आटे की भी शुद्धता की जांच भी आप एक गिलास पानी के साथ कर सकते हैं। बस आप एक चम्मच आटा पानी में मिक्स करिए अगर ये गिलास में नीचे बैठ जाता है, तो मतलब मिलावट नहीं है लेकिन ऊपर तैरने लगता है तो इसमे चोकर और अन्य किसी खाद्य पदार्थ की मिलावट की गई है।

Read More: Chhath Puja Special Recipe: इन व्यंजनों के बिना अधूरा हैं छठ का महापर्व, जानिए इस त्योहार की खास रेसिपी

काली मिर्च

काली मिर्च की भी जांच आप इस तरीके से कर सकते हैं। अगर पानी में काली मिर्च के दाने नीचे बैठ जाते हैं, तो ये शुद्ध हैं अगर नहीं तो ये खराब क्वालिटी का मसाला है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button