मुंबई

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, कूदने से पहले सीएम शिंदे से की थी मुलाकात

मंत्रालय में आज शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब की इमारत की तीसरी मंजिल से सत्तारुढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-अजित पवार गुट) के विधायक नरहरि झिरवाल कूद गए। लेकिन वह बीच में लगी सुरक्षा जाली पर ही अटक गए।

Maharashtra Politics: अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध कर रहे डिप्टी स्पीकर, मंत्रालय में मचा जमकर बवाल


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है और सभी नेता सक्रिय हो गए हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मंत्रालय में अजित पवार गुट के विधायक और डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवाल अपनी मांग को लेकर 2 विधायकों के साथ तीसरी मंजिल से ही कूद गएय। गनीमत यह रही कि वह जाली पर अटक गए। विधायक नरहरी और उनके समर्थकों को बड़ी मुश्किल से सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने जाली से नीचे उतारा। फिलहाल उन्हें एक जगह मंत्रालय में सुरक्षा के बीच बिठाया गया है।


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, कूदने से पहले सीएम शिंदे से की थी मुलाकात

जाल बना ‘सुरक्षा कवच’

आपको बता दें कि आज महाराष्ट्र के आदिवासी समाज के विधायक मंत्रालय में आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान विधायक मंत्रालय के दूसरी मंजिल पर लगाई गई सुरक्षा जाली पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने विधायकों को सुरक्षा नेट से हटा दिया है।

कूदने से पहले सीएम शिंदे से की थी मुलाकात

सूत्रों की मानें तो जिरवाल के कूदने से पहले से पहले कुछ विधायकों के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी, लेकिन यह बैठक नाकाम रही। इसके बाद जिरवाल समेत 2 विधायक इमारत से ही कूद गए। इससे कुछ घंटे पहले नरहरि ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिंदे को हमारी बात सुननी होगी। अगर वह नहीं सुनेंगे तो हमारे पास प्लान बी तैयार है।

Read More: Prashant Kishor Jan Suraaj Party: प्रशांत किशोर ने नई पार्टी ‘जन सुराज पार्टी’ की हुई घोषणा, कहा सरकार बनी तो एक घंटे के अंदर हटाएंगे शराबबंदी

अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध कर रहे डिप्टी स्पीकर

बताया जा रहा है कि वे एकनाथ शिंदे सरकार की तरफ से धनगर समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने के फैसले के खिलाफ हैं। वे अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। नरहरी झिरवल धनगर समुदाय द्वारा आदिवासी समुदाय के आरक्षण में घुसपैठ को रोकने के लिए एक मजबूत रुख अपना रहे हैं। धनगर समाज को आदिवासी कोटे में आरक्षण ना मिले और पेसा कानून के तहत नौकरी भर्ती की मांग को लेकर विधायक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button