पर्यटन

Best Temples For Marriage: शादी के बंधन में बंधने के लिए बेस्ट हैं भारत के मशहूर मंदिर, डेस्टिनेशन वेडिंग भी इसके आगे है फेल

Best Temples For Marriage: अगर आप शोर-शराबे और चकाचौंध से दूर एक सिम्‍पल और सादगी पूर्ण और ईश्‍वर के आर्शीवाद के साथ क‍िसी मंदिर में शादी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं भारत के सबसे खूबसूरत मंदिरों के बारे में।

Best Temples For Marriage: ये हैं भारत के सबसे सुंदर मंदिर जहां आप ले सकते हैं सातफेरे

अगर आप शोर-शराबे और चकाचौंध से दूर एक सिम्‍पल और सादगी पूर्ण और ईश्‍वर के आर्शीवाद के साथ क‍िसी मंदिर में शादी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं भारत के सबसे खूबसूरत मंदिरों के बारे में। जिनकी साज-सज्‍जा और भव्‍यता लग्‍जरी होटल्‍स को भी फेल कर देती हैं। इनमें से कुछ सदियों पुराने मंदिर अपनी मान्‍यता के ल‍िए जाने जाते हैं, तो कुछ अपनी कलाकृति के वजह से पहचाने जाते हैं। अगर आप भी कम बजट में एक शानदार शादी का एक्‍सीपीरियंस करना चाहते हैं, तो हम आपके ल‍िए देश के ऐसे फेमस मंदिर बता रहे हैं, जहां आप भगवान के आर्शीवाद के साथ अग्नि के समक्ष 7 फेरे लेकर दांपत्‍य जीवन की शुरुआत कर सकते हैं। तो आइए उन मंदिरों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये हैं भारत के सबसे सुंदर मंदिर Best Temples For Marriage

त्रियुगीनारायण मंदिर, उत्तराखंड

उत्तराखंड का ये मंदिर शादी के लिए बेहद ही प्रसिद्ध और खूबसूरत जगह है। इसी जगह पर माना जाता है कि भगवान शिव और माता पार्वती ने सात फेरे लिए थे और अनंत काल के लिए एक दूसरे के हो गए थे। यह स्थान पहाड़ियों, नदियों, झीलों, झरनों से भरा हुआ है और एक बेहतरीन पर्यटन स्थल भी है। भगवान शिव की भक्ति में खुद को समर्पित करने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आए थे। यह मंदिर ‘चार धाम यात्रा’ में भी शामिल है, ऐसी जगह पर शादी करना मतलब जीवन के शुरुआत कुछ अच्छे और शुभ पलों से शुरू करना।

प्रेम मंदिर, वृंदावन

प्रेम मंदिर एक बेहद ही खूबसूरत मंदिर है, जहां का वातावरण आपको अपार प्रेम में डूबा हुआ दिखाई देगा। प्रेम की भावना पूरे मंदिर में फैली हुई है, अगर आप इस मंदिर में शादी करते हैं, तो भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद आपके जीवन में ढेरों खुशियां लेकर आएगा। प्रेम मंदिर में भगवान कृष्ण और देवी राधा की मूर्तियां हैं। शादी के दिन उनसे आशीर्वाद लेना हर कपल का सपना होता है, ऐसे में आप इस मंदिर में शादी करके इस अवसर का फायदा उठा सकते हैं।

Read More:- Best Places To Visit In October: अक्टूबर में पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं क्वालिटी टाइम तो जयपुर से मैक्‍लॉडगंज तक की ये जगहें हैं परफेक्ट, लौटने का नहीं करेगा मन

मीनाक्षी अम्मन मंदिर, तमिलनाडु

यह मंदिर मीनाक्षी पार्वती के एक रूप में और सुंदरेश्वर शिव के रूप को समर्पित है। मीनाक्षी मंदिर की प्रमुख देवी हैं और ये शादी के लिए एक सुंदर और पवित्र स्थान भी है। आपकी शादी को खास बनाने के लिए आपको यहां सात फेरे जरूर लेने चाहिए। इस मंदिर को एक विवाह स्थल के रूप में चुनना आपके जीवन जीवन में भाग्य और प्रेम लेकर आएगा।

कोणार्क मंदिर, ओडिशा Best Temples For Marriage

यहां की सुंदर वास्तुकला और मूर्तियां आपके जीवन के सुनहरे दिन को यादगार बनाने के लिए परफेक्ट हैं। दीवारों पर लिखे गए भजन मंदिर को बेहद ही खूबसूरत बना देते हैं। सूर्य मंदिर भगवान सूर्य के प्रमुख देवता का एकमात्र मंदिर है। ऐसा कहा जाता है कि यहां शादी करने से कपल्स का जीवन निखर जाता है।

Read More:- Destination Wedding In Monsoon: मानसून में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ये जगहे हैं बेस्ट, बरसात में यहां का नजारा होता है बेहद शानदार

लक्ष्मी नारायण मंदिर, नई दिल्ली Best Temples For Marriage

इस मंदिर को बिरला मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर बेहद ही सुंदर है और ज्ञान और समृद्धि की देवी जोड़ों को एक वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देती हैं। शादी के दिन के लिए ये जगह बेहद ही सुंदर और शांत है।

इस्‍कॉन मंदिर Best Temples For Marriage

देशभर में स्थित अलग-अलग इस्‍कॉन मंदिर भी शादी के ल‍िए सही जगह है। आम ही नहीं कई सेल‍िब्रेटी भी इस्‍कॉन टेंपल में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। खूबसूरती के साथ इस्‍कॉन मंदिर में वास्तुकला के कई नायाब नमूने भी देखने को मिलेंगे। इन मंदिरों में कृष्‍ण की विभिन्‍न लीलाओं पर आधरित खूबसूरत पेंटिंग्‍स भक्‍तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है। हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भरत तख्‍तानी और सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्‍य नारायण और श्‍वेता अग्रवाल ने मुंबई के इस्‍कॉन में शादी रचाई थी।

मतंगेश्वर मंदिर, खजुराहो Best Temples For Marriage

खजुराहो के मंदिरों को इनकी प्राचीनता और यूनिक वास्‍तुकला की वजह से यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित कर दिया है। यहां स्थित मतंगेश्वर मंदिर में सालाना कई जोड़े विवाह के मंदिर में बंधने आते हैं। ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित। अध्यात्मिक रूप से संपन्न होने के वजह से शादी के बंधन में जुड़ने वाले जोड़ों के लिए ये सही जगह है।

Read More:- Destinations Wedding In India: शादी को बनाना है यादगार? तो भारत के ये वेडिंग डेस्टिनेशंस मजा को कर देंगे दोगुना, आप भी कर सकते हैं प्लानिंग

स्वर्ण मंदिर, अमृतसर Best Temples For Marriage

स्वर्ण मंदिर एक सिख धर्म के सबसे फेमस मंदिरों में से एक है। मंदिर की दीवारें सोने की हैं और शाम के समय इस पूरे मंदिर परिसर की खूबसूरती निहारने लायक होती हैं। कई सिख इस जगह को अपने मंदिर स्थल के विवाह स्थल के लिए चुनते हैं, स्वर्ण मंदिर में एक सुंदर तालाब है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत और शांतिपूर्ण लगता है। सुंदर वातावरण के साथ सिखों की पवित्र तीर्थयात्रा आपके जीवन के सुनहरे दिन के लिए पर्याप्त है। गोल्डन टेम्पल पंजाब में सबसे अच्छा मंदिर विवाह स्थल है।

बृहदेश्वर मंदिर, तमिलनाडु Best Temples For Marriage

तमिलनाडु के तंजावुर शहर में स्थित बृहदेश्वर मंदिर को दक्षिण भारत के खूबसूरत मंदिरों में गिना जाता है। इसका न‍िर्माण ग्रेनाइट से क‍िया गया है। जिसकी वजह से यह देखने में बेहद आकर्षक और भव्य नजर आता है। इस मंदिर में अगर आप शादी करते हैं तो यकीन मानिए डेस्टिनेशन वेडिंग भी इसके सामने कुछ नहीं। इस मंदिर की वास्‍तुकला और खूबसूरती आपकी शादी में चार-चांद लगा देगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

काशी विश्वनाथ, बनारस Best Temples For Marriage

काशी विश्वनाथ मंदिर भारत में स्थित 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है, जिसका काफी महत्व है। यह देश के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है। आप इस मंदिर के पवित्र और ऐतिहासिक वातावरण में अपने जीवन की नई शुरुआत कर सकते हैं। यह जगह शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई Best Temples For Marriage

प्रथम पूज्य भगवान गणेश का यह भी शादी के बंधन में बंधने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। मुंबई स्थित इस मंदिर का हिंदू धर्म में काफी ज्यादा महत्व है। अगर आप भी कम लोगों के साथ एक पारंपरिक शादी करना चाहते हैं, तो यह एक लोकप्रिय विकल्प है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button