पर्यटन

Tourist Place in Himachal Pradesh: बजट कम है तो हिमाचल प्रदेश के इस शहर के साथ कियारीघाट का भी बना लें प्लान, सस्ते में देख लेंगे सब कुछ

Tourist Place in Himachal Pradesh: भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप छुट्टियों के दौरान घूम सकते हैं। जहां आपके पैसे भी कम खर्च होंगे। आप भारत के उन स्थानों की यात्रा करें जो आपके बजट के अंदर हैं। इसके लिए हम आपको भारत के सस्ते और सुंदर पर्यटन स्थलों के बारे में बता रहे हैं। आप यहां पांच हजार रुपये से कम में घूम सकते हैं।

Tourist Place in Himachal Pradesh: कम बजट में घूमने के लिए खास हैं हिमाचल प्रदेश की ये जगहें, जानें क्या है खासियत

अगर आप भारत को ध्यान से देखेंगे, तो आप इसकी सुंदरता में खो जाएंगे। भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप छुट्टियों के दौरान घूम सकते हैं। जहां आपके पैसे भी कम खर्च होंगे। अगर आप भी ट्रैवेलिंग का प्लान कर रहे हैं और बजट की कमी के कारण सोच में पड़ गए हैं, तो भारत के उन स्थानों की यात्रा करें जो आपके बजट के अंदर हैं। इसके लिए हम आपको भारत के सस्ते और सुंदर पर्यटन स्थलों के बारे में बता रहे हैं। आप यहां पांच हजार रुपये से कम में घूम सकते हैं।

दरअसल हिमाचल प्रदेश सभी प्रकार के यात्रियों का खुले दिल से स्वागत करता है। शांति और प्राकृतिक प्रेमियों के लिए ये जगह बेहद खास है। यदि आप बजट में यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो आप हिमाचल को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। हरित पर्वतीय घाटियों से लेकर बर्फ से ढकी पर्वत शिखरों तक, यह स्थान एक ऐसा दृश्य बनाता है जिसमें इंसान बस खो जाना चाहता है। यदि आप यहां कम पैसे में घूमने के लिए स्थान ढूंढ रहे हैं, तो आप मंडी शहर के लिए प्लान बना सकते हैं।

दो से तीन दिन का वक्त काफी

आपको बता दें कि मंडी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। इस शहर को घूमने के लिए दो से तीन दिन का वक्त काफी है। यहां पर्यटन स्थलों की भी कमी नहीं है। अगर आप नेचर लवर हैं, तो आपको ये जगह जरूर पसंद आएगी। गर्मियों में घूमने के लिए मंडी शहर एकदम परफेक्ट है। ये यात्रा आपकी यादगार यात्रा हो सकती है।

मंडी शहर में घूमने के लिए ये हैं खास जगहें

रिवालसर झील

हिमाचल प्रदेश के मंडी से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी तय करके आप रिवालसर झील पहुंच सकते हैं। जिसकी खूबसूरती का अंदाजा आपको यहां आकर ही लगेगा। ये झील हिंदू, बौद्ध और सिखों के तीर्थ स्थल के रूप में भी जाना जाता है। झील के पास ही एक चिड़ियाघर भी है, ये भी देखने लायक जगह है।

कमरूनाग झील

मंडी में एक और झील देखने लायक है वो है कमरूनाग झील। बर्फ से ढके धौलाधार के पहाड़ों से घिरी हुई यह झील यहां का खास आकर्षण है, जहां आकर आप क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं। नेचर लवर्स को तो ये जगह जरूर एक्सप्लोर करनी चाहिए।

Read More:- Sikkim Travel: गर्मियों में पार्टनर संग घूमने का है प्लान तो सिक्किम है बेस्ट ऑप्शन, जहां गर्मी में भी मिलेगा स्नो फॉल का मजा

त्रिलोकी नाथ मंंदिर

त्रिलोकी नाथ मंदिर मंडी का बहुत ही पुराना और ऐसा मंदिर है, जहां दर्शन करने से मनचाही इच्छा पूरी हो जाती है। भगवान शिव की मूर्ति इस मंदिर में पंचांनन है। जो शिव के 5 रूपों को दर्शाती है। शिवरात्रि के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। मंदिर के चारों ओर फैली हरियाली इसे और ज्यादा खूबसूरत बनाती है। यहां दर्शन के लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं है।

कियारीघाट का भी बना लें प्लान

दरअसल कियारीघाट एक खूबसूरत पहाड़ी स्टेशन है जो कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। आप यहां शिमला से 27 किलोमीटर और सोलन से 19 किलोमीटर की यात्रा करके पहुंच सकते हैं। बालूक और देवदार के पेड़ों से घिरा, यह स्थान भीड़ और शोर से दूर है, इसलिए आप यहां आकर क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

कियारीघाट में घूमने वाली जगह

We’re now on WhatsApp. Click to join

द एप्पल कार्ट इन

‘द एप्पल कार्ट इन’ कियारीघाट के आकर्षण का केंद्र है। जो दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक अच्छी जगह है। आप यहां कई रेस्तरां में हिमाचल और उत्तर भारतीय व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं। अगर आप कियारीघाट आएं, तो चुरधार सेंचुएरी को भी देखने का समय निकालें। जो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित है। यह वन्यजीव अभ्यारण्य लगभग 56 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इस स्थान को चुड़ीचंदनी के रूप में भी जाना जाता है। यहां पर भगवान शिव अपने भक्तों के सामने शिरगुल महाराज के रूप में प्रकट हुए थे।

करोल गुफा

करोल गुफा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में करोल पर्वत पर स्थित है। यह हिमालय में स्थित एक बहुत पुरानी गुफा है जो आज भी रहस्यमय है। इस गुफा को देखने के लिए करोल पर्वत शिखर तक यात्रा करनी पड़ती है। यहां के स्थानीय लोग कहते हैं कि इस गुफा में भगवान शिव और पांडवों ने तपस्या की थी। इस कारण इस गुफा को पांडव गुफा भी कहा जाता है। इस गुफा में शिवलिंग की भी दर्शनीयता है। कियारीघाट तक पहुंचने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा शिमला में जुब्बल हट्टी है। अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन कंडाघाट है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button