Sunita Williams: अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोलीं- ये मेरी पसंदीदा जगहों में से एक, वापसी को देख रहीं दूसरा मौका
Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का यह मिशन 8 दिन से 8 महीने का हो चुका है, जिसके चलते अभी स्पेस में 3 महीने गुजार लेने के बाद आगे दोनों ही अंतरिक्ष यात्रियों को 5 महीने स्पेस में और रहना है। इसको लेकर दोनों ने कहा, हम इसके लिए तैयार हैं।
Sunita Williams: दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने की पोस्टल बैलट का अरेंजमेंट करने की रिक्वेस्ट, धरती से 400 km दूर से देंगे वोट
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से स्पेस में फंसे हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ जिस स्पेसक्राफ्ट स्टारलाइनर में वो दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे, वह अब उन दोनों के बिना वापस आ चुका है। इसी बीच सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का पहला बयान सामने आया है। Sunita Williams उन्होंने कहा है कि हम अगले मौके की तरफ देख रहे हैं। स्पेसक्राफ्ट के वापस आने के बाद पहली बार सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने न्यूज़ कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और अपनी बात सब के सामने रखी। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा, हमारे बिना बोइंग के स्टारलाइनर को वापस धर्ती पर जाते देखना, हमारे लिए काफी दुखद था।
भारतीय समयानुसार शुक्रवार की देर रात 12.15 बजे से शुरू हुई इस कॉन्फ्रेंस में सुनीता और बुच ने कई सवालों के जवाब दिए। दोनों ने कहा कि वे अमेरिकी चुनाव में स्पेस से वोटिंग करेंगे। वोटिंग को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बुच ने कहा कि उन्होंने आज ही वोट देने से जुड़ी चुनावी प्रक्रिया शुरू की है। यह एक जरूरी ड्यूटी है। Sunita Williams NASA इस पर काम कर रहा है कि कैसे हम वोट दे सकें। सुनीता विलियम्स ने कहा कि वह स्पेस से वोटिंग करने को लेकर उत्साहित हैं।
पोस्टल बैलट का अरेंजमेंट करने की रिक्वेस्ट Sunita Williams
सुनीता और बुच ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी चुनाव में वोट डालने के लिए नासा से पोस्टल बैलट का अरेंजमेंट करने की रिक्वेस्ट की है। आपको बता दें कि सुनीता और बुच ने 5 जून को स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी। वे 6 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे। इन्हें 13 जून को वापस आना था। लेकिन, NASA के बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण इनकी वापसी टाल दी गई। अब दोनों के 2025 में ही वापस आने की संभावना है।
NASA से नाराज नहीं हैं दोनों अंतरिक्षयात्री Sunita Williams
इसके बाद जब दोनों अंतरिक्षयात्रियों से पूछा गया कि क्या मिशन पर जो भी तकनीकी खराबी आई उसकी वजह से आप बोइंग और नासा से नाराज तो नहीं है, तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया। बुच विल्मोर ने सुनीता की टी-शर्ट पर बने नासा के लोगो की तरफ इशारा करते हुए कहा, यह उस चीज का प्रतिनिधित्व करता है जिसके लिए हम खड़े हैं। हम आगे बढ़ते हैं और हम ऐसे काम करते हैं जो सामान्य से हटकर होते हैं।
LIVE: From the @Space_Station, astronauts Butch Wilmore and Suni Williams discuss their ongoing mission and answer questions from the media: https://t.co/ytifGf22Gn
— NASA (@NASA) September 13, 2024
पांच महीने और रहने के लिए तैयार हैं दोनों Sunita Williams
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह मिशन 8 दिन से 8 महीने का हो चुका है। जिसके चलते अभी स्पेस में 3 महीने गुजार लेने के बाद आगे दोनों ही अंतरिक्षयात्रियों को 5 महीने स्पेस में और रहना है, जिसको लेकर दोनों ने कहा, हम इसके लिए तैयार हैं। बुच विल्मोर ने कहा, 8 दिन से 8 महीने तक, हम अपना बेस्ट देंगे। सुनीता ने कहा कि उन्हें ऐसे हालात में रहने की ट्रेनिंग मिली है। हालांकि मुझे स्पेस में रहना बहुत पसंद है। ये मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
घंटों एक्सरसाइज करते हैं दोनों अंतरिक्षयात्री Sunita Williams
प्रेस कॉन्फरेंस के दौरान बुच ने कहा कि वे सुबह 4:30 बजे उठते हैं, जबकि सुनीता 6:30 बजे। अंतरिक्ष में रहने के कारण हड्डियों के घनत्व में होने वाले नुकसान से निपटने के लिए दोनों दो घंटे एक्सरसाइज करते हैं। बुच ने कहा कि स्टारलाइनर के पहले टेस्ट पायलट के तौर पर उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें यहां लंबा वक्त गुजारना पड़ जाएगा। हालांकि उन्हें पता था कि ऐसी समस्याएं हो सकती हैं, जिनकी वजह से उनकी वापसी में देरी हो सकती है। इस पेशे में ऐसा होता है।
7 सितंबर को धरती पर सुरक्षित लैंड हुआ था स्पेस क्राफ्ट Sunita Williams
सुनीता और उनके साथी बुच को स्पेस स्टेशन ले जाने वाला स्पेस क्राफ्ट 3 महीने बाद 7 सितंबर को धरती पर सुरक्षित वापस लैंड हुआ था। 3 बड़े पैराशूट और एयरबैग की मदद से इसकी लैंडिंग हुई थी। NASA के मुताबिक स्पेसक्राफ्ट भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 3:30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग हुआ था। इसको धरती पर आने में करीब 6 घंटे लगे। यह अमेरिका में न्यू मैक्सिको के व्हॉइट सैंड स्पेस हॉर्बर (रेगिस्तान) में लैंड हुआ।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com