मोदी ईरान दौरा: इस महत्वपूर्ण समझौते पर हो सकते हैं हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर ईरान पंहुचे। सोमवार को तेहरान में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान तेहरान में जन-गण-मन हुआ। आज मोदी और ईरान के राष्ट्रपति रोहनी के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसी बीच मोदी ईरान के सबसे बड़े धर्म गुरू खमैनी से भी मुलाकात करेंगे।
खबरों के मुताबिक आज ईरान के चाबहार बंदरगाह को विकसित करने के लिए भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर होगा।
नरेंद्र मोदी
आपको बता दें, यह समझौता 13 साल से अटका हुआ है। चाबहार दक्षिण-पूर्व ईरान का बंदरगाह है। इस बंदरगाह के जरिए भारत को पाकिस्तान से होकर जाए बिना ही अफगानिस्तान तक पंहुचने का रास्ता मिलेगा।
भारत और अफगानिस्तान के बीच करीबी आर्थिक व सुरक्षा संबंध हैं।
इस समझौते से भारत की बड़ी ऊर्जा जरूरतें पूरी होंगी।