लाइफस्टाइल

Boss And Employees Relationship: ऑफिस में भूल से भी बॉस से न कहें ये बातें, आपका ही होगा नुकसान, न मिलेगा प्रमोशन, रुक जाएगा इंक्रिमेंट

Boss And Employees Relationship: ऑफिस में खुशनुमा माहौल बनाए रखने के लिए अपने बॉस के साथ रिश्ता अच्छा बनाए रखना जरूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कुछ छोटी-छोटी बातें आपके प्रोफेशनल रिश्ते को बिगाड़ सकती है।

Boss And Employees Relationship: बॉस से रखनी है मजबूत बॉन्डिंग तो ऑफिस में कभी न करें ये काम

वर्कप्लेस पर बेहतर प्रोडक्टिविटी और मानसिक शांति के लिए अपने बॉस के साथ एक पॉजीटिव और प्रोफेशनल रिश्ता बनाए रखना जरूरी है। लेकिन इस दौरान आपको कई चीजों का ध्यान भी रखना होता है। हालांकि, आपकी कुछ बातें या टिप्पणियां आपके बॉस के साथ आपके रिश्ते को खराब कर सकती हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो आपको भूल से भी अपने बॉस से नहीं करनी चाहिए। अगर ऐसा किया तो आपके रिश्ते बॉस से खराब हो सकते हैं। तो आइए उन बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बॉस से कभी न कहें ये बातें Boss And Employees Relationship

अगर आपका आपका बॉस कुछ करने को कहता है तो आपको कभी भी ‘ना’ नहीं कहना चाहिए। अगर आपको पास पहले से ही काम है और बॉस और काम दे देता है तो आपको बॉस से पूछ लेना चाहिये कि कौन सा काम पहले खत्म करना है। अगर बॉस समझदार है तो वो जरूर आपकी मदद करेगा। Boss And Employees Relationship

किसी भी ऑफिस में कर्मचारियों को एक टीम के रूप में देखा जाता है, लेकिन अपनी गलती को छुपाकर टीम के किसी दूसरे शख्स को उसके लिए जिम्मेदार ठहराना भी गलत है। ऐसा करने से आप एक या दो बार तो बच जाएंगे, मगर हर बार नहीं। अपनी गलती स्वीकार करने से लोगों का आपके ऊपर भरोसा बढ़ता है।

आपको समय से आपका काम खत्म करके अगला काम शुरू कर देना चाहिए। आपको ऐसी सिचुएशन पैदा नहीं होने देनी चाहिए जब आपको कहकर काम कराया जाए। अगर आप बॉस से ही काम मांगते रहेंगे तो इससे पता लगेगा कि आपको काम बताना पड़ता है तभी होता है। Boss And Employees Relationship

जैसे-जैसे कर्मचारी सीनियर पोस्ट पर जाता है, वैसे-वैसे उसकी जिम्मेदारियों में भी इजाफा होता जाता है। मुश्किल घड़ी या ज्यादा काम की स्थिति में हर किसी को अपनी जूनियर की राय की जरूरत होती है। अगर आपका बॉस ऐसे समय में आपसे कुछ जानना चाहे या किसी तरह की मदद चाहे, तो यह कहने से बचें कि मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं या यह मेरी प्रॉब्लम नहीं है।

बॉस से कभी भी यह ना कहें कि मैं यह नहीं कर सकता, क्योंकि अभी मैं बिजी हूं। अगर आप सच में बेहद बिजी हैं, तो उन्हें अपने व्यस्त होने का कारण बता दें या कहें कि इस काम को करने में इतना समय लग सकता है। इससे बॉस को आपका जवाब बुरा नहीं लगेगा और हो सकता है कि फिर वे उस काम को किसी दूसरे व्यक्ति से करा लें। Boss And Employees Relationship

Read More:- Tips To Reduce Office Stress: ऑफिस का तनाव घर पर न लाएं, ऐसे करें ब्रेन को डिस्ट्रेस, आपके बेहद काम आएंगे ये टिप्स

यह हमेशा ऐसा ही होता है, यह बात आपके बॉस को यह मैसेज देता है कि आप समस्याओं को हल करने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं। इसके बजाय, समस्या का समाधान खोजने के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर काम करें।

अगर आपने अपने बॉस से ये कह दिया कि मैंने पहले ही आपको बताया था तो ऐसा कहना आपके बॉस को यह संदेश देता है कि आप उनके समय का सम्मान नहीं कर रहे हैं। यदि आपको लगता है कि आपने पहले ही किसी बात पर चर्चा कर ली है, तो अपने बॉस को शांति से याद दिलाएं और उन्हें इससे जुड़ी जरूरी जानकारी दें। न कि ऐसी बात बोलकर उन्हें मूर्ख साबित करने की कोशिश करें। Boss And Employees Relationship

मेरे पिछले बॉस हमेशा ऐसे करते थे- ऐसा कहने से आपके बॉस को यह संदेश जाएगा है कि आप उनकी अथॉरिटी को चुनौती दे रहे हैं। अपनी नई भूमिका और काम करने के तरीकों के मुताबिक ढलने की कोशिश करें और जैसे अपने पार्टनर की तुलना आप अपने एक्स से नहीं करते, वैसे ही अपने बॉस की तुलना अपने एक्स बॉस से न करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

आपको कभी भी अपने बॉस से ये बात नहीं कहना चाहिए कि यह काम मेरे लिए बहुत ज्यादा है। यह बात कहने से आपके बॉस को यह संदेश जाता है कि आप चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं। इसके बजाय, अपने बॉस से बात करें और अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए जरूरी सपोर्ट या प्रशिक्षण का अनुरोध करें। Boss And Employees Relationship

कभी भी अपने बॉस से ये न कहें कि मैं इस्तीफा दे दूंगा। ऐसा कहने से भी आपके बॉस को यह संदेश जाता है कि आप अपने काम के प्रति समर्पित नहीं हैं। यदि आप अपनी नौकरी से असंतुष्ट हैं, तो अपने बॉस से बात करें और समस्याओं का समाधान खोजने की कोशिश करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button