Hindi News Today: डेलावेयर में होगा क्वाड का शिखर सम्मेलन, पटना में भाजपा नेता को गोली मारकर हत्या
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आठ सितंबर को 14 राज्यों में येलो और तीन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं आंध्र प्रदेश में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान में भी मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा। मध्य महाराष्ट्र व दिल्ली में भी मूसलाधार बारिश की उम्मीद है।
Hindi News Today: दिल्ली और महाराष्ट्र समेत 14 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी…
Hindi News Today: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ नौ सितंबर को मामले की सुनवाई करेगी जिसे शीर्ष अदालत ने स्वयं शुरू किया था। इस मामले को लेकर सीबीआई आज कोर्ट के सामने अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी।
पटना में भाजपा नेता को गोली मारकर हत्या
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। सोमवार को दिनदहाड़े राजधानी पटना में सड़क किनारे खड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। बता दें कि भाजपा नेता सड़क के किनारे ऑटोरिक्शा के आने का इंतजार कर रहे थे। बाइक सवार बदमाश का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए हैं।
डेलावेयर में होगा क्वाड का शिखर सम्मेलन
क्वाड शिखर सम्मेलन 21 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के गृह नगर विलमिंगटन डेलावेयर में होने की संभावना है। इस साल क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की बारी भारत की थी। मोदी आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबनिजी और जापानी पीएम फूमियो किशिदा 22 और 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका जा रहे हैं।
दिल्ली और महाराष्ट्र समेत 14 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आठ सितंबर को 14 राज्यों में येलो और तीन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं आंध्र प्रदेश में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान में भी मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा। मध्य महाराष्ट्र व दिल्ली में भी मूसलाधार बारिश की उम्मीद है।
हवा की दशा सुधारने में सूरत, जबलपुर व आगरा सबसे आगे
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2024 की रिपोर्ट जारी कर दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में दस लाख से अधिक आबादी वाले 47 शहरों में सूरत ने पहला स्थान पाया है तो जबलपुर और आगरा क्रमश दूसरे व तीसरे पायदान पर हैं। 2023 में इस श्रेणी में इंदौर शीर्ष पर था इस बार वह सातवें स्थान पर आ गया है।
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में घुसपैठ कर रहे दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार देर रात चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने राजौरी जिले के नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों के पास से दो एके-47 एक पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com