एजुकेशन

जेईई की परीक्षा में स्मृति ईरानी का बड़ा फैसला…

12वीं के बाद जो बच्‍चे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, वो बच्‍चे आईआईटी में दाखिला लेने के लिए जेईई की परीक्षा देते है। इस परीक्षा के लिए कई छात्र-छात्राएं कोचिंग लेते हैं।

इन ही कोचिंग सिस्टम के खिलाफ मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कई खास कदम उठाने की घोषणा की। साथ ही यह भी कहा है कि ज्‍वांइट एंट्रेंस टेस्‍ट का प्रश्‍न पत्र 12वीं की कक्षा के अनुरूप होगा और भविष्‍य में इस का खास ध्‍यान रखा जाएगा। ऐसा कदम इसलिए उठाया गया है, क्‍योंकि ज्‍वांइट एंट्रेंस टेस्‍ट का प्रश्‍न पत्र 12वीं कक्षा से ऊपर स्‍तर के होते हैं।

SMRITI_IRANI-OneWorldNews

स्मृति ईरानी

आईआईटीपील नाम का पोर्टल और एप्प लांच होने की बात कही जा रही है। इस एप्प से बच्‍चों को 50 सालों के प्रश्‍न पत्र और शिक्षकों के लेक्चर भी उपलब्‍ध होगें।

बता दें, 25 मई को मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ‘भारतवाणी’ नाम का एक पोर्टल और एप्प लांच करेंगी। इस पोर्टल और एप्प में मुफ्त में उच्च शिक्षा की सामग्री मिलेगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button