दिल्ली

Weather Update: इस पूरे हफ्ते दिल्ली-NCR में होगी झमाझम बारिश, IMD ने बताया मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज अधिकतर हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार हैं। हालांकि आज दिल्ली में तेज या भारी बारिश की संभावना नहीं है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है।

Weather Update: 16 अगस्त तक जोरदार बारिश का अलर्ट, जानिए यूपी-बिहार का क्या है हाल


Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय मानसून एक्टिव है। दिल्ली में रविवार (11 अगस्त) को बारिश हुई थी। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से लैंड स्लाइड का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग में आने वाले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में आज बादल छाए रहेंगी। इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है। आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Weather Update

16 अगस्त तक जोरदार बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज अधिकतर हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार हैं। हालांकि आज दिल्ली में तेज या भारी बारिश की संभावना नहीं है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। बुधवार को राजधानी में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। दिल्ली में 15 और 16 अगस्त को भी तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 17 और 18 अगस्त को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

दिल्ली में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 12, 13 अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है। दिल्ली में 14 और 15 अगस्त को भी बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

UP बिहार में भारी बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।

वहीं अगर बिहार की बात करें तो पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और वैशाली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गया, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Read More: Independence Day 2024: जानिए स्वतंत्रता दिवस के बारे में कुछ रोचक तथ्य, पक्का आपको नहीं होगा पता

बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव

दिल्ली में सोमवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों से लेकर गलियां पानी से लबालब भर गई। जलभराव के चलते कुछ जगहों पर यातायात भी प्रभावित हुआ। दिल्ली पुलिस के अनुसार मुंडका में जलभराव की वजह से रोहतक रोड पर टिकरी बॉर्डर से पीरागढ़ी तक यातायात प्रभावित हुआ। इसके अलावा एमबी रोड पर खानपुर से हमदर्द तक बारिश का पानी भरने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं द्वारका सेक्टर 3/13 क्रॉसिंग और डॉ. कर्णवाल मार्ग के पास पेड़ गिर गया। जिस कारण यहां वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button