बिज़नस

Rules Change from August 1st: एक अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें क्या हुए बदलाव

Rules Change from August 1st: आज यानी गुरुवार से अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है। देश में हर महीने की पहली तारीख को कई तरह के नियमों में बदलाव देखने को मिलते हैं। इसी तरह एक अगस्त को भी कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे।

Rules Change from August 1st: LPG सिलेंडर के दाम घटने की उम्मीद, HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड पर लगेगा एक्सट्रा चार्ज

आज यानी गुरुवार से अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है। देश में हर महीने की पहली तारीख को कई तरह के नियमों में बदलाव देखने को मिलते हैं। इसी तरह एक अगस्त को भी कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। आपको बता दें कि अगस्त महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव हो रहा है। इसके साथ ही, गूगल मैप्स के इस्तेमाल पर भी असर पड़ेगा। Rules Change from August 1st आइए अगस्त महीने में हुए ऐसे ही बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं जो सीधे आपके घर की रसोई से लेकर आपकी जेब पर असर डालने वाले साबित हो सकते हैं।

आज से इन नियमों में हुए बदलाव

LPG सिलेंडर के दाम घटने की उम्मीद Rules Change from August 1st

हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम अपडेट होते हैं। LPG सिलेंडर में घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर शामिल हैं। बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं। जुलाई में भी सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें घटाई थीं। हालांकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर में काफी समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगस्‍त में भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है।

गूगल मैप की सेवाएं हुईं सस्ती Rules Change from August 1st

गूगल मैप की तरफ से बिलिंग पॉलिसी में बदलाव किया गया है, जो 1 अगस्त 2024 से लागू हो रहा है। नए बदलाव के बाद गूगल मैप की तरफ से भारतीयों के लिए लगने वाले चार्ज में 70 फीसद की कटौती की गई है। इतना ही नहीं, गूगल मैप ने अपनी फीस को डॉलर की जगह में भारतीय रुपये में लेने का वादा किया है। गूगल मैप की फीस में कटौती का असर आम यूजर्स पर देखने को नहीं मिलेगा। यह उन यूजर्स पर लगेगा, जो बिजनेस के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। गूगल 1 अगस्त से पहले तक भारत में नेविगेशन के लिए चार से पांच डालर प्रति महीने फीस लेता था। हालांकि अब एक अगस्त, 2004 के बाद इसे कम करके 0.38 से लेकर 1.50 डॉलर कर दिया गया है।

Read More:- Investment Tips For Retirement: आपके बुढ़ापे की लाठी बनेगी ये स्कीम, आज ही करें निवेश, करोड़ों में खेलेंगे

अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक Rules Change from August 1st

अगस्त में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। इसमें जन्माष्टमी से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक की छुट्टी शामिल है। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही काम पर निकलें।

ITR भरने पर लगेगा जुर्माना Rules Change from August 1st

31 जुलाई को आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख थी। आखिरी दिन शाम सात बजे तक सात करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए हैं। अगर आप 31 जुलाई 2024 तक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR Filing 2024) फाइल नहीं कर पाए हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर आप आईटीआर फाइल करने से चूक जाते हैं तो इनकम टैक्स विभाग आपको एक और मौका देता है। आप साल के अंत तक, यानी 31 दिसंबर 2024 तक बिलेटेड रिटर्न भर सकते हैं। हालांकि, आपकी कमाई के हिसाब से बिलेटेड रिटर्न पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर आपकी इनकम 5 लाख रुपये से कम है तो 1,000 रुपये और अगर आपकी इनकम 5 लाख रुपये से ज्यादा है तो देरी से ITR भरने पर जुर्माना ₹5,000 तक हो सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड पर लगेगा एक्सट्रा चार्ज Rules Change from August 1st

एचडीएफसी ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में एक अगस्त से बदलाव करने का एलान किया है। अब एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट करने से लेकर क्रेड, चेक, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज जैसे थर्ड पार्टी एप के इस्तेमाल करने पर आपको ट्रांजेक्शन राशि पर एक प्रतिशत देना होगा। इसकी सीमा 3000 रुपये तक की तय की गई है। वहीं, 15000 रुपये से अधिक के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर आपको एक प्रतिशत सर्विस चार्ज देना होगा। टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड के नियम में भी बदलाव किया है।

फास्टैग के नए नियम लागू Rules Change from August 1st

एक अगस्त से देशभर में फास्टैग के नए नियम लागू हो रहे हैं। ऐसे में वाहन चालक के लिए एक अगस्त से फास्टैग केवाईसी अनिवार्य होगा। नए नियम के तहत तीन से पांच साल पुराने फास्टैग हैं, तो आपको केवाईसी अपडेट कराना होगा। वहीं पांच साल से ज्यादा पुराने फास्टैग को 31 अक्टूबर से पहले तक बदलना होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button