धार्मिक

Sawan 2024: आज से शुरू हो रहा है सावन का पवित्र महीना, इस विधि से करें भगवान शिव की उपासना, जानें पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

Sawan 2024: 22 जुलाई यानी कि आज से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है। इस साल सावन की शुरुआत सोमवार से ही हो रही है। इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में भगवान शिव और मां गौरी धरती पर आते हैं और भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं।

Sawan 2024: सावन में कैसे करें शिवलिंग की स्थापना, इन नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी

22 जुलाई यानी कि आज से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है। इस साल सावन की शुरुआत सोमवार से ही हो रही है। इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में भगवान शिव और मां गौरी धरती पर आते हैं और भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं। सावन में सोमवार व्रत का भी खास महत्व है। कहते हैं कि सावन सोमवार के दिन उपवास रखने और महादेव की आराधना करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। तो अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रखने वाले हैं तो जान लीजिए पूजा विधि, मंत्र और मुहूर्त के बारे में।

सावन के पहले सोमवार का महत्व Sawan 2024

शास्त्रों की मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-शांति का आगमन होता है। यह दिन पापों से मुक्ति और शुभ फलों की प्राप्ति के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव के ध्यान और उपासना से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे व्यक्ति के जीवन के संकट दूर हो सकते हैं। सावन के पहले सोमवार की पूजा विशेष रूप से भक्तों को आंतरिक शांति और आध्यात्मिक लाभ प्रदान करती है। इस दिन शिवलिंग की पूजा करके और नियमों का पालन करके आप भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जा सकते हैं।

सावन 2024 तिथि और मुहूर्त

हिंदू पंचांग के मुताबिक, सावन माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 21 जुलाई 2024 को दोपहर 3 बजकर 47 मिनट से होगा। इसका समापन 22 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर होगा। 22 जुलाई को सावन महीने की शुरुआत हो रही है और सावन समाप्त 19 अगस्त 2024 को होगी।

Read More:- Shivling Sthapna Niyam: सावन में घर पर करना चाहते हैं शिवलिंग की स्थापना तो शिव पुराण से जानें सही विधि, ऐसे करें भगवान भोलेनाथ की आराधना

कैसे करें शिवलिंग की स्थापना Sawan 2024

अगर आप घर के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसके लिए प्रदोष काल सबसे शुभ समय माना गया है। वहीं स्थापना करने के बाद उनकी प्रति दिन पूजा जरूर करें। साथ ही शिवलिंग का अभिषेक भी जरूर करें। सावन में घर में स्थापित शिवलिंग की पूजा हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करें।

इन नियमों का भी रखें ध्यान

  • घर में कभी बड़े आकार के शिवलिंग की स्थापना नहीं करना चाहिए।
  • आप पूजन के लिए अंगूठे के आकार के शिवलिंग की स्थापना करें।
  • घर में पारद या चांदी के शिवलिंग की स्थापना करना चाहिए।
  • यदि घर में रुद्राभिषेक करा रहे हैं तो शिवलिंग की स्थापना जरूर करना चाहिए।

Read More:- Sawan 2024: सावन में क्यों लगाई जाती है मेहंदी? क्या है झूला झूलने की परंपरा, श्री कृष्ण और राधा रानी ने की थी शुरूआत

ऐसे करें शिव उपासना Sawan 2024

स्नान और शुद्धता

सावन के पहले सोमवार को प्रात: जल्दी उठकर स्वच्छता का ध्यान रखें और नहाकर साफ वस्त्र पहनें। शिवजी की पूजा में शारीरिक और मानसिक रूप से शुद्धता बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है।

शिवलिंग की पूजा

भगवान शिव की पूजा के लिए या तो शिव मंदिर जाएं या घर पर एक शिवलिंग की स्थापना करें।

अभिषेक Sawan 2024

शिवलिंग पर जल, दूध, शहद और गंगाजल का अभिषेक करें। यह प्रक्रिया पवित्रता और समर्पण का प्रतीक होती है।

Read More:- Rudraksha Wearing Rules In Sawan: सावन के महीने में इस विधि से धारण करें रुद्राक्ष, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, जानें कैसे हुई थी रुद्राक्ष के पेड़ की उत्पत्ति

धूप और दीप

शिवलिंग के पास दीपक और धूप जलाएं। इससे वातावरण पवित्र होता है और पूजा की शक्ति बढ़ती है।

मंत्र जाप

“ऊं नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें। यह मंत्र भगवान शिव की आराधना में अत्यंत प्रभावशाली होता है।

फल-फूल अर्पित करें Sawan 2024

भगवान शिव को बेलपत्र, फूल और फल अर्पित करें। बेलपत्र विशेष रूप से भगवान शिव को प्रिय होते हैं।

नियम और सावधानियां

उपवास रहना

सावन के सोमवार को व्रत रखना अत्यंत लाभकारी होता है। दिन भर उपवास रखें और रात्रि को फलाहार करें।

Read More:- Dream In Sawan: सावन के दौरान सपने में दिखें शिव जी से जुड़ी ये चीजें तो चमक जाएगी आपकी किस्मत, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

सात्विक आहार Sawan 2024

व्रत के दौरान सात्विक आहार का सेवन करें। मांस, शराब और तामसिक भोजन से परहेज करें।

मित्रता और सम्मान

इस दिन झगड़े-झंझट से दूर रहना चाहिए और दूसरों के प्रति सम्मान और मित्रता का भाव रखना चाहिए।

पवित्रता बनाएं रखें Sawan 2024

पूजा स्थल को स्वच्छ रखें और पूजा के दौरान गंदगी या अशुद्धता से बचें।

Read More:- Kanwar Yatra 2024: कबसे शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा, यहां जानें शिवलिंग पर अभिषेक की तिथि, किन नियमों का पालन है जरूरी

शिवजी के इन मंत्रों का करें जाप Sawan 2024

  • ऊं नमः शिवाय।
  • ऊं पार्वतीपतये नमः।
  • ऊं हौं जूं स: ऊं भुर्भव: स्व: ऊं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊं भुव: भू: स्व: ऊं स: जूं हौं ऊं।।
  • नमो नीलकण्ठाय।
  • ऊं ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।
  • ऊं नम: पार्वती पतये हर हर महादेव।

Read More:- Hariyali Teej 2024: इस साल सावन में कब मनाई जाएगी हरियाली तीज? जानिए पूजा विधि और आरती

सावन सोमवार व्रत का महत्व Sawan 2024

सावन सोमवार का व्रत करने से मां गौरी और शिवजी की कृपा प्राप्त होती है। वहीं जो कुंवारी लड़कियां सावन सोमवार का व्रत रखती हैं उन्हें मनचाहा जीवन साथी की प्राप्ति होती है और शिव-गौरी जैसा दांपत्य जीवन मिलता है। सावन में महादेव के साथ मां गौरी की विधि-विधान के साथ पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

सावन 2024 सोमवार व्रत लिस्ट Sawan 2024

  • पहला सावन सोमवार व्रत- 22 जुलाई 2024
  • दूसरा सावन सोमवार व्रत- 29 जुलाई 2024
  • तीसरा सावन सोमवार व्रत- 5 अगस्त 2024
  • चौथा सावन सोमवार व्रत- 12 अगस्त 2024
  • पांचवां सावन सोमवार व्रत- 19 अगस्त 2024

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button