Ladla Bhai Yojana: इन लोगों को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपए, महाराष्ट्र सरकार ने लड़कों के लिए शुरू किया लाडला भाई योजना, जानें क्या है स्कीम की खासियत
Ladla Bhai Yojana: लाडली बहना योजना के बाद अब ‘लाडला भाई योजना’ भी शुरू होने जा रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में यह नई स्कीम शुरू करने का ऐलान किया है। सीएम एकनाथ शिंदे आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में दर्शन करने करने आए थे। यहां महापूजा के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस योजना की जानकारी दी।
Ladla Bhai Yojana: इतिहास में पहली बार पेश हुई ऐसी योजना, विपक्ष में लगातार उठ रहे थे बेरोजगारी के मुद्दे
लाडली बहना योजना की तो खूब चर्चा होती रही है, लेकिन अब ‘लाडला भाई योजना’ भी शुरू होने जा रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में यह नई स्कीम शुरू करने का ऐलान किया है। सीएम एकनाथ शिंदे आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में दर्शन करने करने आए थे। Ladla Bhai Yojana यहां महापूजा के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस योजना की जानकारी दी। आपको बता दें कि भारत के सभी राज्य अपने नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आते हैं जिससे उस राज्य में रहने वाले लोगों को लाभ हो सके।
साल 2023 में मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना शुरू की थी जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। तो वहीं मध्य प्रदेश की स्कीम का अच्छा खासा रिस्पांस देखने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी इसी की तर्ज पर अपने प्रदेश में माझी लड़की बहिन योजना यानी मेरी लाडली बहन योजना शुरू कर दी है। Ladla Bhai Yojana वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए प्रदेश के युवाओं को भी लाभान्वित करने के लिए लाडला भाई योजना शुरू की है। चलिए जानते हैं कैसे युवाओं के मिलेगा इस स्कीम का लाभ। और किन लोगों के लिए लाई गई है स्कीम। क्या है आवेदन की प्रक्रिया। आइए जानते हैं विस्तार से-
इन्हें मिलेगा याेजना का लाभ Ladla Bhai Yojana
इस योजना के तहत 12वीं पास करने वाले छात्रों को हर महीने 6 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है। सरकार इस योजना के तहत डिप्लोमा कर रहे छात्रों को हर महीने आठ हजार रुपये देगी। जबकि जो छात्र ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं उन्हें हर महीने 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। सीएम एकनाथ शिंदे की इस घोषणा को इसी साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
विपक्ष में उठ रहे थे बेरोजगारी के मुद्दे Ladla Bhai Yojana
ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार ने चुनाव से कुछ महीने पहले ये घोषणा कर कई वर्गों को साधने की कोशिश की है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्ष युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को बीते लंबे समय से उठाता रहा है। शिंदे सरकार ने युवाओं के लिए आर्थिक मदद का ऐलान कर एक तरह से विपक्ष को भी जवाब दिया है। इस योजना का ऐलान करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि इस योजना के तहत, हमारी सरकार राज्य के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है जहां वे काम करेंगे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
इतिहास में पहली बार पेश हुई ऐसी योजना Ladla Bhai Yojana
इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना पेश की है। इस योजना के माध्यम से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लिया है। इस योजना के तहत हमारे युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार उन्हें वजीफा देगी। कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे ने भी महाराष्ट्र में बेरोजगार युवाओं का मुद्दा उठाया था। उन्होंने विधानसभा सत्र के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं मध्य प्रदेश की लाडली योजना की तरह ही महाराष्ट्र के युवाओं के लिए लड़कों के लिए योजना लाने की मांग करता हूं। आज लड़की और लड़कों में कोई फर्क नहीं है। ऐसे में लड़कों और लड़कियों को एक समान ऐसी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
क्या है आवेदन की प्रकिया? Ladla Bhai Yojana
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा फिलहाल लाडला भाई योजना का ऐलान किया गया है। प्रदेश के युवाओं को कब से इस योजना का लाभ मिलेगा इस बारे में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। Ladla Bhai Yojana ना ही इसके लिए फिलहाल किसी वेबसाइट या पोर्टल को जारी किया गया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही योजना से जुड़े सभी दिशा निर्देशों को जारी करेगी और युवाओं को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com