पॉलिटिक्स

राज्यसभा के 53 से ज्यादा सांसद आज होंगे रिटायर

राज्यसभा में 53 से ज्यादा सांसद आज रिटायर हो रहे हैं, यह सभी सासंद राज्यसभा में आज विदाई भाषण देगें। इन सासंद में प्रमुख नाम है वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, वाईएस चौधरी और मुख्तार अब्बास नकवी।

राज्यसभा
राज्यसभा

Source

कांग्रेस के कुल 16 सांसद रिटायर हो रहे हैं। बता दें 65 सीटों के साथ कांग्रेस राज्यरसभा में बड़ी पार्टी है। राज्यसभा की पचास से ज़्यादा खाली हुई सीटों के लिए चुनाव अयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनावों में बीजेपी की कुछ सीटें बढ़ेगीं तो वहीं कांग्रेस की संख्या कम होगी।

15 राज्यों के 57 सांसदों का कार्यकाल जून से अगस्त के बीच खत्म हो रहा है। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 24 मई से पर्चे भरने का काम शुरू हो जाएगा व 11 जून को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित होंगे। यूपी में सबसे ज़्यादा 11 सीटें खाली हो रही हैं, तो वहीं बिहार के 5 सांसद रिटायर हो रहे हैं। इसके अलावा तमिलनाडु और महाराष्ट्र में 6-6 सीटें खाली हो रही हैं, जबकि आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में भी 4-4 सीटों पर चुनाव होगा। झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और तेलंगाना से भी दो-दो सांसद रिटायर हो रहे हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button