बीफ और शराब बैन से अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है बुरा प्रभाव : आदि गोदरेज
गोदरेज ग्रुप के चैयरमैन और जाने-माने उद्योगपति आदि गोदरेज ने शराब बैन और बीफ बैन पर चिंता व्यक्त की है। उनके मुताबिक शराब और बीफ बैन से देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि शराब और बीफ पर प्रतिबंध से किसानों को नुकसान हो रहा है। इससे निश्चित रूप से खेती और ग्रामीण विकास पर खासा प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि आप इन सभी अतिरिक्त गायों का करोगे क्या? इससे किसानों का व्यपार प्रभावित होगा, क्योंकि यह उऩके आय का एक अच्छा साधन है।
आदि गोदरेज
साथी ही उन्होंने यह भी कहा, “वैदिक काल में भी लोग बीफ खाते थे। हमारे धर्म में बीफ खाने की कोई मनाही नहीं है। बॉम्बे हाईकोर्ट का निर्णय अच्छा है। हाईकोर्ट ने कहा है कि गौवध को आप रोक तो सकते हैं, पर आप उसके उपभोग पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते।”
आपको बता दे, आदि गोदरेज का यह बयान उस वक्त आया है जब नीतिश सरकार द्धारा बिहार में लगी शराबंदी पर बहस छिड़ी हुई है।