Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Happy Birthday MS Dhoni: धोनी जैसा कोई नहीं.... हैप्पी बर्थडे कैप्टन
खेल

Happy Birthday MS Dhoni: धोनी जैसा कोई नहीं…. हैप्पी बर्थडे कैप्टन

Happy Birthday MS Dhoni: धोनी!! जी हां! ये नाम सुनते ही अगर आपके मन में भी लंबे लंबे छक्के आ जाते है तो आप भी उन क्रिकेट प्रेमियों मे से है, एक है जिनके दिलों पर ’धोनी ’ राज करते है! जी हां आज हम बात करने जा रहे है ! दुनिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की !

Happy Birthday MS Dhoni: कब है धोनी का बर्थडे, कितने बना चुके है अब तक रिकॉर्ड, जाने डिटेल एक आर्टिकल में


Happy Birthday MS Dhoni: धोनी!! जी हां! ये नाम सुनते ही अगर आपके मन में भी लंबे लंबे छक्के आ जाते है तो आप भी उन क्रिकेट प्रेमियों मे से है, एक है जिनके दिलों पर ’धोनी ’ राज करते है! जी हां आज हम बात करने जा रहे है ! दुनिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की !

07 जुलाई 1981 को रांची मे एक ऐसे लड़के का जन्म हुआ जिसने क्रिकेट की दुनिया को ही बदल के रख दिया ! एक मिडिल क्लास परिवार में जन्म होने के कारण हर मां बाप की तरह धोनी की मां बाप भी चाहते थे की उनका बेटा एक अच्छी नौकरी करे ,नौकरी के खातिर उन्होंने रेलवे मे TT के लगी, पर सर पर क्रिकेट का भूत चढ़ने के कारण रेलवे मे भी उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा.

1999 फर्स्ट क्लास बिहार डेब्यू होने के बाद अपनी कड़ी मेहनत और लम्बे लम्बे छक्कों के बलबूते उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 23 Dec 2004 को इंटरनेशनल डेब्यू जिसमे वो बिना कोई बॉल खेले ही रन आउट हो गए ।

Read more:- MS Dhoni Birthday: महेंद्र सिंह धोनी का 42वां जन्मदिन आज,सोशल मीडिया पर छाई बधाई संदेश की बाढ़

05 अप्रैल 2005 एमएस धोनी ने पाकिस्तान के फिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल शतक 123 बॉल 148 रन की एक शानदार पारी खेल के लोगो के दिल मे अपने लिए जगह बना ली । उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम किए ।

रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2006 मे एमएस धोनी दुनिया के no. 01 बल्लेबाज बने। 2007 भारत के कप्तान बनाए गए, उसके बाद उन्होंने 2007 का T20 world cup जीताया।

2008 CSK ने एमएस धोनी को अपनी टीम मे बतौर कप्तान शामिल किया । 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 CSK ने एमएस धोनी की कप्तानी मे 5 बार चैंपियन का खिताब अपने नाम किया .माही , एमएसडी एमएस ,थाला और मैदान पर शांत सहवाब के कारण उनको “कप्तान कूल” के नाम से भी जाना जाता है l.

एमएस धोनी ने 2007 का T20 world cup, 2011 ODI World cup और 2013 की चैंपियन ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बने। एमएस धोनी को लंबे लंबे छक्कों की वजह से केवल भारत मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया जानती है।

धोनी की शादी साक्षी से 4 जुलाई 2010 देहरादून मे हुई , एमएस धोनी और साक्षी की एक बेटी भी है जिसका नाम जीवा है, जो अकसर क्रिकेट स्टेडियम मे अपने मम्मी साक्षी के साथ अपने पिता एमएस धोनी को देखने आती हैं और मस्ती करती देखती है ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

हाल मे ही एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 मे अपने लंबे लंबे छक्कों से एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया हैं, पर आईपीएल के बाद एमएस धोनी क्रिकेट से थोड़ी दूर सी बना ली है। एमएस धोनी ने अपने जीवन मे बहुत मैच अपने बलबूते पर जिताए है, उन्होंने 90 टेस्ट, 350 ODI और 98 T20 मैच खेले जिसमे उन्होंने बहुत से मैच अपने अनुभव से जिताए है,

धोनी को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए 2008 में भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिला। और भारत सरकार ने उन्हें 2009 में भारत के चौथे नागरिक पुरस्कार पद्मश्री और 2018 में तीसरे नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया। धोनी भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक रखते हैं, यह उन्हें 2011 में भारतीय सेना द्वारा एक क्रिकेटर के रूप में राष्ट्र की सेवा के लिए प्रदान किया गया था। एमएस धोनी भारत के पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने 100 वनडे मैच जिताए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

लोगो के दिलो पर राज करने वाले कैप्टन कूल के जीवन पर ms Dhoni The Untold Story मूवी भी बनाई गई हैं जिसको लोगो का बहुत प्यार मिला, आज भी लोग इस मूवी भी बड़ी ही चाह से देखते है । 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषण कर एमएस धोनी ने अपने फैंस का दिल तोड़ दिया। ऐसा माना जा रहा हैं कि बीसीसीआई ने ये भी फैसला लिया है कि एमएस धोनी की प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी अब किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी के लिए उपलब्ध नहीं कराई जाएगी !

आईपीएल मे धोनी के नाम 110M ka छक्का मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है! धोनी ने अपने क्रिकेट काल मे ODI मे 10773, टेस्ट मे 4878 और T20 मे 1627 सभी बॉलर की पिटाई करते हुए रन बनाए हालाकि एमएस धोनी के नाम आईपीएल में बिना शतक ठोके सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अभी तक खेले 262 मैचों में 5218 रन बनाए हैं।

क्रिकेट के अलावा एमएस धोनी बाइक और कार का भी शौक रखते है, इसमें गैरेज बहुत सी शानदार और महंगी बाइक और कार हैं। सोशल मीडिया और भीड़ भाड़ से दूर रहना पसंद करने वाले एमएस धोनी आज कल अपने फार्म हाउस जो रांची मे है वहा रहना पसंद करते है !
एमएस धोनी जैसा महान कप्तान और बल्लेबाज शायद ही हो । आज भी धोनी के फैंस की नज़रे मैदान पर धोनी ढूंढती देखती है!

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button