टेक्नॉलॉजी

Whatsapp New Feature: अब व्हाट्सएप पर भी HD में शेयर कर सकेंगे वीडियो और फोटो, जानें कहां से ऑन होगी सेटिंग्स

Whatsapp New Feature: क्या आप भी चाहते हैं कि व्हाट्सएप पर भेजी जाने वाली हर फोटो और वीडियो की क्वालिटी फर्स्ट क्लास हो। क्या आपको भी मीडिया की क्वालिटी हर बार HD सेट करना झंझट भरा काम लगता है। अगर हां तो आप ऑटो सेटिंग ऑन कर सकते हैं।

Whatsapp New Feature: अब व्हाट्सएप पर मीडिया फाइल की क्वालिटी ऐसे रखें HD, इस बात का भी रखना होगा ध्यान

व्हाट्सएप पर फोटो और वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। अब आप हाई रेजोल्यूशन फोटो और वीडियो बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं। आपको बार-बार व्हाट्सएप को कोई कमांड देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस विकल्प को आप अपने डिफॉल्ट के रूप में सेट कर सकते हैं। Whatsapp New Feature अब से पहले तक व्हाट्सप्प यूजर्स यदि किसी फोटो या वीडियो को HD क्वालिटी में शेयर करना होता था तो उन्हें मैन्युअल HD क्वालिटी का सिलेक्शन करना पड़ता था लेकिन अब नया फीचर आपके समय की बचत करेगा और कभी भी कोई भी फोटो या वीडियो Compressed नहीं होगा।

हालांकि उन लोगों को इस फीचर के बारे में सोच समझ कर फैसला लेना होगा जो अपने स्मार्टफोन में लिमिटेड डाटा प्लान का उपयोग करते हैं, क्योंकि HD क्वालिटी के फोटो या वीडियो के ट्रांसफर होने पर सामान्य से अधिक डाटा खर्च होगा। Whatsapp New Feature इस आर्टिकल में आपको व्हाट्सएप की ऐसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिसके बाद आपको मीडिया क्वालिटी एचडी सेलेक्ट करने की जरूरत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। यानी व्हाट्सएप से सेंड की गई हर वीडियो और फोटो ऑटोमैटिकली एचडी ही सेंड होगी।

Read More:- Instagram Followers: सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नहीं बढ़ रहे हैं फॉलोअर्स तो ये टिप्स आएंगे आपके काम, मिलेगा बंपर फायदा

WhatsApp पर मीडिया फाइल की क्वालिटी ऐसे रखें HD Whatsapp New Feature

  • इस नई सेटिंग को ढूंढना काफी आसान है। आपको बस WhatsApp की सेटिंग पर जाना है।
  • फिर स्टोरेज और डेटा के ऑप्शन में जा सकते हैं। वहां आपको दो ऑप्शन के साथ नया ‘मीडिया अपलोड क्वालिटी’ दिखाई देगा।
  • पहला स्टैंडर्ड क्वालिटी यानी SD है, जिसमें छोटे फाइल आकार के साथ तेजी आप अपने मीडिया को भेज सकते हैं।
  • वहीं अगर आप HD क्वालिटी सेलेक्ट करते हैं तो आप अपने फोटो या वीडियो को HD क्वालिटी में भेज सकते हैं। हालांकि इसमें अधिक समय लगता है और ये बड़ी फाइलें होती है।
  • अपडेट सार्वजनिक रूप से जारी किया जा रहा है, इसलिए हो सकता है कि आपके पास यह पहले से ही हो।

इस बात का भी रखना होगा ध्यान Whatsapp New Feature

  • आपको यहां समझने की भी जरूरत है कि व्हाट्सएप पर मीडिया फाइल की क्वालिटी स्टोरेज और डेटा से जुड़ी है। इसका मतलब है कि इस तरह की फाइल हेवी होगी और इसे भेजने में पहले के मुकाबले ज्यादा समय लगेगा।
  • एचडी क्वालिटी वाली मीडिया फाइल कुछ देर से सेंड होगी। कंपनी का साफ कहना है कि इस सेटिंग के साथ फाइल का साइज 6 गुना बड़ा हो जाएगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हर बार नहीं करना होगा सलेक्ट Whatsapp New Feature

इस नए फीचर के साथ यूजर्स को बार-बार अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी। जैसा कि हम जानते हैं कि अब तक आपको हर बार मीडिया शेयर करने पर क्वालिटी को मैन्युअली एडजस्ट करना पड़ता था। लेकिन अब नए फीचर के साथ आप अपने अनुसार किसी भी क्वालिटी को डिफॉल्ट के रूप में सेट कर सकते हैं।

ये सुविधा नहीं है उपलब्ध Whatsapp New Feature

व्हाट्सएप की ओर से जानकारी दी गई है कि फिलहाल HD क्वालिटी के फोटो वीडियो अपने व्हाट्सएप स्टेटस अथवा प्रोफाइल फोटो में अपलोड करने का विकल्प उपलब्ध नहीं है। फोटो या वीडियो को आसानी से ट्रांसफर करने के लिए व्हाट्सएप ने आपसे पहले तक 64MB फाइल साइज की लिमिट फिक्स कर रखी थी लेकिन HD क्वालिटी के लिए इसे बढ़ाकर 2GB कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब आप 2GB साइज तक के HD फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button