Cheapest Foreign Trip: गर्मी की छुट्टियों में कर सकते हैं कम बजट में विदेश की यात्रा ,पूरी हो जाएगी ट्रिप
भारत में बहुत सारी बेहतरीन जगह है घूमने के लिए लेकिन लोगों के मन में विदेशी जगह घूमने का क्रेज काफी ज्यादा होता है। लेकिन कुछ लोग बजट के कारण जा नहीं पाते हैं.
Cheapest Foreign Trip: बेहद कम बजट में कर सकते हैं विदेश यात्रा, बस याद रखें ये नियम
विदेश घूमने का सपना तो हर किसी का होता है या जब भी सोशल मिडिया पर विदेशी जगह की तस्वीरें या वीडियो देखते हैं, उसे जगह पर घूमने का सपना मन ही मन देखने लगते हैं। लेकिन विदेशों में लोग अक्सर सिर्फ इसलिए ट्रिप प्लान नहीं कर पाते क्योंकि वहां जाना काफी महंगा पड़ता है। वहां का वीज़ा, फ्लाइट, ठहरने और फिर खाने-पीने का खर्चा हमारे बजट से बाहर निकल जाता है। लेकिन कहीं ऐसे देश है जहां आप कम बजट में अपने इस ड्रीम को पूरा कर सकते हैं. इन देशों में लोग दूर-दूर से बड़ी तादात में घूमने के लिए आते हैं. यहां की खूबसूरती आपकी ट्रीप को यादगार बना देगी. आइए जानते हैं इन देशों के बारे में.
सिंगापुर
सिंगापुर पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. यहां की नाइट लाइफ पूरी दुनिया में मशहूर है. सिंगापुर दक्षिण एशिया में मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच स्थित है. दिल्ली से सिंगापुर तक की फ्लाइट आपको 10,000 रुपए में बड़े आराम से मिल जाएगी.
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया एक पॉपुलर आइलैंड है. ये भी कपल्स के लिए बेहतरीन जगह है. साथ ही आप यहां फैमिली के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां समुद्री किनारों पर बने ऐतिहासिक मंदिर, पारंपरिक संगीत और नृत्य सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अगर आप 30 दिनों से कम समय के लिए इंडोनेशिया जा रहे हैं, तो आपको वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. यहां की फ्लाइट की टिकट के लिए आपको करीब 15 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे. वहीं होटल आपको करीब ढाई हजार की कीमत में मिल जाएंगे.
थाईलैंड
थाईलैंड को हनीमून प्लेस के तौर पर जाना जाता है. यहां ज्यादातर कपल्स जाना पसंद करते हैं. फ्लाइट से नई दिल्ली से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक जाने में चार से पांच घंटे का समय लगता है. यहां आप खूबसूरत बीच का आनंद ले सकते हैं, साथ ही यहां का आलीशान जीवन सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां जाने के लिए वीजा की फीस 2000 रुपए है. यहां जाने के लिए आपको कोच्चि, चेन्नई, मुंबई और दिल्ली से वापसी हवाई किराया 8 हजार से 14 हजार के बीच पड़ेगा.
श्रीलंका
श्रीलंका भारत के दक्षिण में हिंदमहासागर में लगा हुआ एक द्वीप है. ये भारत के बहुत नजदीक है. साथ ही बेहद खूबसूरत है. यहां जाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आपकी विदेश जाने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी. हालांकि इस समय श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है. श्रीलंका जाने के लिए आपको 10 से 16 हजार में चेन्नई, बैंग्लोर या मुंबई से रिटर्न टिकट मिल सकती है. यहां होटल आपको काफी सस्ते दामों पर मिल जाएंगे. लेकिन यहां जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है, जिसकी फीस 2000 रुपए है.
नेपाल
ये भारत का पड़ोसी देश है. यहां तमाम मंदिर और मठों के अलावा आपको नेचुरल ब्यूटी का आनंद लेने को मिल जाएगा. नेपाल की ट्रिप आप बेहद कम बजट में पूरी कर सकते हैं. नेपाल तक बस, ट्रेन और फ्लाइट तीनों से जाया जा सकता है. आप अपने बजट और सुविधा को देखकर इसका चयन करें. यहां जाने के लिए भी आपको वीजा की जरूरत नहीं पड़ती
भूटान
हिमालय की पहाड़ियों से ढका भूटान दक्षिण एशिया का महत्वपूर्ण देश है. इस देश में घूमने के लिए काफी कुछ है. आप चाहें तो भूटान के लिए पहले ही किसी टूर एजेंसी से ट्रिप को बुक करवा सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. बागडोगरा से आपको रिटर्न फ्लाइट 10 हज़ार की पड़ेगी. यहां रहने के लिए भी आपको सस्ते में होटल मिल जाएंगे.
We’re now on WhatsApp. Click to join.
वियतनाम
वियतनाम एक ऐसा डेस्टीनेशन है, जो लक्जरी और बजट यात्रियों दोनों को एंटरटेन करता है। वियतनाम में सुंदर कैफे, फैंसी रेस्टोरेंट्स के अलावा समुद्र तट भी हैं जहां पर्यटक सूर्योदय और सूर्यास्त का आनंद ले सकते हैं। मंदिर, अवशेषों, शिवालयों के साथ यहां घूमने के लिए बहुत अच्छी और सस्ती जगह है। विदेश में अपनी यात्रा की योजना बनाते समय वियतनाम को जोड़ना ना भूलें। यहां पर लोकल ट्रांसपोर्ट सस्ती कीमत पर उपलब्ध हैं।
दिल्ली, मुंबई से लगभग 18000 रुपये आपको फ्लाइट की टिकट लगेगी। (इन जगहों पर होती है न्यू ईयर की धमाकेदार पार्टी)
रहने के लिए आप होम स्टे में जा सकते हैं। 500 रुपये में भी यह आपको मिल सकता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com