लाइफस्टाइल

Father’s Day 2024: इस तरह करें फादर्स डे सेलिब्रेट, पापा का दिन बनाएं स्पेशल

इस साल 16 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है। ऐसे में इस दिन अपने पापा को स्पेशल फील करने के लिए फादर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।

Father’s Day 2024: पापा के लिए इस दिन को बनाएं और भी स्पेशल


Father’s Day 2024: जितना ही हमें हमारी मां प्यार करती है। उतना ही प्यार हमारे पापा भी हमसे करते हैं। पर कभी जताते नहीं है। उनके गुस्से में भी प्यार ही होता है। वैसे तो हर दिन पापा का ही होता है। पर इस साल फादर्स डे 16 जून को मनाया जा रहा है। ऐसे में स्पेशल फील करवाने के लिए पापा को घर में ही फादर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। बचपन में हम सभी अपने पेरेंट्स के साथ घूमते हैं। बड़े होने लगते हैं पढ़ाई , शादी ,जॉब मैं ही सारा समय लगने लगता है। कामकाज में बिजी होने के कारण बहुत लोग ऐसे भी होंगे जो अपने माता-पिता के साथ टाइम नहीं निकाल पाते। तो ऐसे में वो फादर्स डे जैसे खास मौके पर अपने पेरेंट्स के लिए टाइम निकाल सकते है आईए जानते हैं कि आप इस दिन को कैसे खास बना सकते हैं?

Read more:- 10 बॉलीवुड स्टार्स के पिता, जिन्हें दुनिया करती है सलाम, यूं किया नाम रोशन

फेवरेट डिश तैयार करें

पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चों की पसंद का ख्याल रखते हैं। ऐसे में आप उनके दिन को खास बनाने के लिए उनकी फेवरेट डिश घर पर बना सकते हैं। या उन्हें लंच पर ले जाने का प्लान बना सकते हैं।

गिफ्ट दे

पापा तो बच्चों को मनपसंद गिफ्ट अक्सर देते ही रहते हैं लेकिन आप भी पापा को इस दिन अच्छा सा गिफ्ट दे और उनके चेहरे पर मुस्कान लेकर आए।

घर पर पार्टी प्लान करें

दिन को खास बनाने के लिए अब घर पर ही पार्टी प्लान कर सकते हैं और जिसमें आपका पूरा परिवार शामिल हो और आप इंजॉय कर सके। पापा के साथ डांस करें और उनके दिन को खास बनाएं।

Read more:- “इस फादर्स डे कहें अपने दिल की बात, भेजें ये खास मैसेज”

मूवी टाइम

पापा के लिए बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर कुछ टाइम उनके साथ स्पेंड करें। इसके लिए मूवी सबसे अच्छा विकल्प होगा। आप उनकी फेवरेट मूवी दिखाने के लिए ले जा सकते है

फादर्स डे मनाने की शुरुआत कब हुई?

1907 मैं सबसे पहले फादर्स डे बनाने की शुरुआत हुई। हालांकि यह सेलिब्रेशन ऑफीशियली नहीं था। हिस्ट्री के मुताबिक फादर्स डे मनाने की शुरुआत वॉशिंगटन की रहने वाली एक महिला सोनोरा स्मार्ट डॉड ने फादर्स डे को पहली बार सेलिब्रेट किया था. सुनोरा की मां नहीं थीं. वे अपने पिता की इकलौती बेटी थीं. उनसे छोटे उनके भाई थे.

Father's Day wishes| Happy Father's Day: Wishes and messages to share with your dad and make him feel special | Trending & Viral News

We’re now on WhatsApp. Click to join

बच्‍चों के भविष्‍य को बेहतर बनाने के सुनते हुए, सोनोरा ने महसूस किया कि जिस तरह दुनिया में मदर्स डे मनाकर मातृत्‍व का महत्‍व समझाया जा रहा है, उसी तरह पितृत्व को भी मानने और समझने की जरूरत है. इसके बाद उन्‍होंने फादर्स डे को सेलिब्रेट करने का फैसला किया.उनके पिता ने ही मां और बाप दोनों के रोल निभाए थे

फादर्स डे जून में ही क्यों मनाया जाता है?

जून के महीने में सुनोरा के पिता का जन्‍मदिन मनाया जाता था, इसलिए उन्‍होंने भी इस दिन को जून में ही मनाने का फैसला किया. सोनोरा ने इस दिन को जून के महीने में मनाए जाने के लिए एक याचिका दायर की और इस याचिका के लिए चर्च के सदस्‍यों को मनाकर दो लोगों से हस्‍ताक्षर कराए. लेकिन उनकी याचिका को मंजूरी नहीं मिली. लेकिन सोनोरा ने फादर्स डे को सेलिब्रेट करने का ठान लिया था. उन्‍होंने इसके लिए एक कैंपेन भी शुरू की और 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button