फ्लोर टेस्ट के बाद केजरीवाल ने साधा मोदी पर निशाना
उत्तराखंड फ्लोर टेस्ट खत्म हो चुका है, कांग्रेस ने बहुमत साबित करने का दावा किया है और उनके मुताबिक 34 वोट उन्हें मिले हैं। जबकि विरोध में 28 वोट डाले गए हैं। इसी मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी पर निशाने का एक और मौका मिल गया।
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “उत्तराखंड फ्लोर टेस्ट में जो फैसला सामने आया है वह मोदी सरकार के लिए एक बड़ी हार है। उम्मीद करतें हैं कि अब मोदी सरकार देश के राज्यों की सरकारों को गिराने का काम रोक देंगी।”
Uttarakhand floor test outcome is a huge setback to Modi Govt. Hope they will stop toppling Govts now
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 10, 2016
फ्लोर टेस्ट के बाद विधानसभा से बाहर निकले बीजेपी नेताओं व कांग्रेस नेताओं के हाव-भाव से पता चल गया है कि कांग्रेस ने जीत हासिल की और बीजेपी ने हार। कल यानी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट इस बात पर मुहर लगाते हुए नतीजों की घोषणा करेगी।