RBI Repo Rate: लगातार 8वीं बार RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव,रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में हुई। इसमें एक बार फिर रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया है।
RBI Repo Rate: नया डिजिटल पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म जल्द, EMI में नहीं होगा कोई बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में हुई। इसमें एक बार फिर रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया है।
RBI Repo Rate: आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की तीनदिवसीय बैठक में लिए गए फैसलों का एलान हो गया है। आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली बैठक में रेपो रेट (Repo Rate) को लेकर फैसला लिया गया है। इस बार भी बैठक ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है। जून 2024 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक शुरू हुई थी। आज आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बैठक में लिए गए फैसलों का एलान किया है।
रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
शक्तिकांत दास ने बताया कि इस बार भी बैठक में मौजूद सदस्यों ने रेपो रेट (Repo Rate) को स्थिर रखने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर बना रहेगा। RBI की MPC में 4:2 के बहुमत से रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया। इस बार भी बैठक ने ‘‘withdrawal of accommodation’ का रुख अपनाया है।
EMI में नहीं होगा कोई बदलाव
आरबीआई की एमपीसी की बैठक हर दो महीने में होती है और इसमें महंगाई समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होती है। रेपो रेट का कनेक्शन बैंक लोन लेने वाले कस्टमर से होता है। अगर रेपो रेट में कमी होती है तो ईएमआई घट जाती है और अगर इसमें इजाफा होता है तो ईएमआई बढ़ जाती है. लेकिन इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए होम लोन की EMI में भी कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।
क्या है नई दरें
रेपो रेट में कोई बदलाव के साथ बाकी रेट भी स्थिर रहेंगे। आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी, स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी रेट 6.25 फीसदी, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट को 6.75 फीसदी और बैंक रेट को 6.75 फीसदी पर स्थिर रखा है।
नया डिजिटल पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म जल्द
गवर्नर ने बताया कि डिजिटल धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय बैंक जल्द ही नया डिजिटल पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लेकर आएगा। यह सिस्टम में रियल टाइम डेटा शेयरिंग के लिए होगा। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत सामान और सेवाओं के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से जुड़ी गाइडलाइंस को रेशनलाइज करने का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही ग्लोबल हैकाथन Harbinger 2024 का अगला एडिशन जल्द लॉन्च किया जाएगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com