Manoj Bajpayee: नंद घर मुहिम से जुड़े बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी, सात करोड़ बच्चों और दो करोड़ महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने का है लक्ष्य
Manoj Bajpayee: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता मनोज बाजपेयी नंद घर मुहिम से जुड़ गए हैं। जिसका उद्देश्य सात करोड़ बच्चों और दो करोड़ महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाना है।
Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने लोगों से की यह मार्मिक अपील, बोले- मैंने दुख देखा है
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता मनोज बाजपेयी नंद घर मुहिम से जुड़ गए हैं। जिसका उद्देश्य सात करोड़ बच्चों और दो करोड़ महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाना है। आपको बता दें कि 14 लाख आंगनवाड़ियों में सुधार करने के लक्ष्य के तहत नंद घर ने अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ पूरे देश में एक विशेष कैंपेन की शुरुआत की है। जिसका थीम है “अगर बचपन से पूछा खाना खाया, तो देश का कल बनाया।”
आपको बता दें कि नंद घर द्वारा चलाए जा रहे इस कैंपेन का उद्देश्य भावी पीढ़ी को पोषित करना है। जिसमें समग्र स्वास्थ्य देखभाल, गुणवत्तापूर्ण पोषण और बच्चों को सर्वोत्तम प्री-स्कूल शिक्षा प्रदान करना शामिल है। वेदांता के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने मनोज बाजपेयी के इस मुहिम से जुड़ने पर उनका स्वागत किया और खुशी जताई है।
एक राष्ट्रीय आंदोलन है नंद घर
उन्होंने नंद घर के बारे में बात करते हुए बताया कि नंद घर एक राष्ट्रीय आंदोलन है। यह बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के अलावा महिलाओं के कल्याण का भी समर्थन करता है। मनोज की जिंदगी की कहानी, नंद घर के आने वाली पीढ़ियों को पोषित करने के मकसद से मेल खाती है। मालूम हो कि नंद घर अनिल अग्रवाल फाउंडेशन का प्रोजेक्ट है, जिसका उद्देश्य यह है कि कोई भी बच्चा भूखा न सोए।
पिछले साल न्यूट्री बार किया गया था लॉन्च
मालूम हो कि फाउंडेशन द्वारा पिछले साल एक न्यूट्री बार को लॉन्च किया था, जिसे वाराणसी की 1,364 आंगनबाड़ियों में 50,000 बच्चों को रोजाना खिलाया जाता है। इस दौरान खुद बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी गुणवत्तापूर्ण भोजन की अहमियत के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि किसी इंसान को अपने सपनों को पूरा करने की ताकत भरे पेट और पौष्टिक खाने से आती है। इसके अलावा अभिनेता ने लोगों से नंद घर का समर्थन करने, दान करने और उनके साथ काम करने की भी अपील की।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
मनोज बाजपेयी ने लोगों से की यह मार्मिक अपील
मनोज बाजपेयी ने लोगों से www.nandhome.org पर जाकर अपना समर्थन देने और नंद घर के साथ दान करने, स्वयंसेवक या भागीदार बनने का आग्रह किया है। नंद घर के साथ अपने जुड़ाव से उत्साहित होकर मनोज बाजपेयी ने कहा कि “एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो भूख की पीड़ा से गुजरा है, मैं समझता हूं कि इसका शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक कल्याण पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है। इसीलिए प्रोजेक्ट नंद घर जैसी पहल बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह न केवल यह सुनिश्चित करता है कि बच्चों को उचित पोषण मिले बल्कि एक उज्जवल भविष्य के लिए आशा, अवसर और अवसर भी मिले।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com