लाइफस्टाइल

Relationship Tips : अगर आपका भी बिखर रहा रिश्ता? तो फॉलो करें ये खास टिप्स आ जाएगी रिश्ते में जान

रिश्ता चाहे पति- पत्नी या गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड या कोई भी हो उसमें तनाव होना सामान्य बात होती है, लेकिन झगड़ा जब हद से आगे गुजरने लगे और रिश्ता टूटने लग जाए तो आपको अलर्ट होने की जरूरत पड़ती है।

Relationship Tips : रिश्ते में न होगी अनबन और न ही लड़ाई, बस इन चार बातों का रखें हमेशा ध्यान फिर कभी नहीं होगा झगड़ा

रिश्ता चाहे पति- पत्नी या गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड या कोई भी हो उसमें तनाव होना सामान्य बात होती है, लेकिन झगड़ा जब हद से आगे गुजरने लगे और रिश्ता टूटने लग जाए तो आपको अलर्ट होने की जरूरत पड़ती है।

रिश्ते को बचाने के कुछ बेहद कारगर टिप्स –

बॉलीवुड की दुनिया हो या आम जिंदगी, आज-कल रिश्तों के टूटने की खबरें आम हो गई हैं।आज के समय में  पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का रिश्ता टूटने पर उन दोनों के साथ ही उनसे जुड़े लोग भी दुखी और परेशान हो जाते हैं। अगर आपको भी लग रहा है कि आपका पार्टनर आपसे दूर हो रहा है,या आपको समय नहीं दे रहा है या नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहा है तो अब आपको रिश्ते को संभालने की जरूरत है। वैसे तो मजबूत से मजबूत और वर्षों पुराना रिश्ता भी जब टूटने लग जाता है तो एक-दूसरे की अच्छाइयां भी बुराइयों में तब्दील हो जाती है। किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए दिमाग से ज्यादा उसमें दिल लगाने की जरूरत होती है। इसके लिए रिश्ते में मौजूद दोनों ही लोगों को अपनी भूमिकाएं बहुत ईमानदारी और प्यार  से निभानी पड़ती हैं।किसी भी रिश्ते में बेईमानी घुलते ही वह बर्बाद होने लग जाता है,ऐसे में बिखरते हुए रिश्ते को फिर से कैसे संवारने की जरूरत होती है।

आज किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले एक बार उसे संभलने का मौका दिया जाना जरूरी होता है। आइए जानते है टूटते हुए रिश्ते को बचाने के कुछ बेहद कारगर टिप्स के बारे में

We’re now on WhatsApp. Click to join

गलतफहमियों को दूर करें – 

रिश्ते में काफी लंबा साथ में वक्त गुजारते हुए आपस में गलतफहमियां हो जाना आम बात होती है, लेकिन अगर इन्हें वक्त पर खत्म नहीं किया जाए तो ये रिश्ता तोड़ने की सबसे बड़ी वजह बन जाती हैं। अगर आप दोनों के बीच कोई गलतफहमी हो गई है तो इस बारे में अपने पार्टनर से खुलकर बात करना चाहिए। इससे झगड़े की वजह पता चल जाएगी और उसे सुधारने में मदद भी मिल जाती है।

Read More:- Summer Skin Care: गर्मियों में स्किन को चमका देंगे ये घरेलू नुस्खे, बस रोजाना सोने से पहले रात को चेहरे पर लगा लें ये चीजें

पार्टनर को भी चाहिए पर्सनल स्पेस- 

कोई आपके कितने भी करीब क्यों न हो, उसे पर्सनल स्पेस की जरूरत होती ही है। हर किसी की अपनी पसंद-नापसंद, दोस्त-यार, रिश्तेदार होते हैं। यदि अगर आपस में लड़ाई या बहसबाजी ज्यादा हो रही है तो कुछ वक्त के लिए एक-दूसरे को स्पेस देना जरूरी हो जाता है, इससे पार्टनर आपको मिस करने लगेंगे और खुद भी रिश्ते को जोड़ने की कोशिश में आपके साथ जुट जाएंगें।

खुद की गलती मानना भी है जरूरी-

किसी भी रिश्ते में यदि कभी भी झगड़ा होने पर सिर्फ पार्टनर पर ही दोष नही डालना चाहिए।  खुद शांत हो जाने के बाद अपनी गलतियों को समझें और पार्टनर के सामने अपनी गलती को स्वीकार भी करना होता है। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि पार्टनर के सामने गलती मानने से आप छोटे नहीं हो जाएंगे, बल्कि इससे रिश्ते को मजबूती प्रदान करने में मदद मिलती है।

एक-दूसरे का हमेशा साथ दें – 

जब आप किसी रिश्ते में होते हैं तो एक-दूसरे का साथ देने का वादा करते हैं। अगर आपको ब्रेकअप या तलाक होने से रोकना है तो एक-दूसरे का हमेशा साथ देना चाहिए साथ ही एक-दूसरे को अहमियत देना जरूरी होता है। अपने पार्टनर को समय-समय पर इस बात का अहसास दिलाएं कि वह आपके लिए बहुत खास है, इसके लिए अगर आपको खुद में भी कुछ बदलाव करना पड़े तो हिचकिचाएं नहीं बल्कि बदलाव करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button