Snake In Summer: क्यों गर्मी शुरू होते ही बिलों से बाहर निकलने लगते हैं सांप? जानें क्या कहते हैं सर्प विशेषज्ञ
Snake In Summer: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और तापमान भी अब 40 डिग्री के पार होने लगा है। गर्मी बढ़ने के कारण शहर के कई इलाकों में बिलों से सांप निकलने लगे हैं। सर्प विशेषज्ञों का कहना है जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी। वैसे वैसे इस प्रकार की शिकायतों में इजाफा होगा।
Snake In Summer: सांप के निकलने पर जरूर बरतें ये सावधानी, बची रहेगी जान
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और तापमान भी अब 40 डिग्री के पार होने लगा है। गर्मी बढ़ने के कारण शहर के कई इलाकों में बिलों से सांप निकलने लगे हैं। सर्प विशेषज्ञों का कहना है जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी। वैसे वैसे इस प्रकार की शिकायतों में इजाफा होगा। बताया जा रहा है कि जो सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं वे बेहद ही खतरनाक है। इसमें कोबरा, करैत और रसल वाइपर जैसी जहरीली प्रजाति के सांप शामिल हैं।
सर्प विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी की शुरुआत होते ही उनके पास सांप निकालने की चार से पांच सूचनाएं रोज आने लगती हैं। उवे कहते हैं कि कोबरा सांप जहरीला तो होता ही है लेकिन क्रेटा इससे ज्यादा जहरीला सांप होता है। इनके काटने से मौत तक हो जाती है। इससे बचने का बस एक ही उपाय है कि लोग इसको लेकर सावधान रहें। सावधानी ही उन्हें बचा सकती है।
गर्मी में सांपों को मिलती पर्याप्त एनर्जी
सर्प विशेषज्ञों ने बताया कि चूंकि गर्मी के दिनों में सांप को पर्याप्त एनर्जी मिलती है और उनका मेटाबॉलिज्म बूस्ट हो जाता है, इसलिए वे हाइपर एक्टिव हो जाते हैं। वे शिकार की तलाश में बिल से निकलते हैं और प्रजनन भी करते हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि तापमान बढ़ने के साथ सांप का शरीर भी गर्म होने लगता है, जिससे उनकी मृत्यु भी हो सकती है। इसीलिए, तापमान में बढ़ोतरी के साथ सांप, ठंडी जगह की तलाश में अपने बिल से बाहर आ जाते हैं और रिहायशी इलाकों के आसपास दिखाई देने लगते हैं।
Read More:- Snake Anti Venom: सांपों के जहर का तोड़ है घोड़े का खून, जानें कैसे बनाई जाती है दवा
6% बढ़ते स्नैक बाइट के मामले
गर्मी के दिनों में दैनिक तापमान में प्रत्येक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ सांप के काटने का चांस लगभग 6% बढ़ता जाता है। भारत में हर साल 5,8000 से ज्यादा लोगों की मौत सांप काटने की वजह से होती है। स्नेक बाइट यानी सांप काटने की घटनाओं और आंकड़ों पर नजर डालें तो पता लगता है कि सबसे ज्यादा केसेज अप्रैल से अक्टूबर के बीच सामने आते हैं। स्नेक बाइट के 80 फीसदी से ज्यादा मामले ग्रामीण इलाकों के होते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
ये सावधानियां जरूरी
- घर के आसपास साफ-सफाई बेहद जरूरी।
- खाली प्लाट की झाड़ियों को साफ करवाएं।
- सांप को पकड़ने व मारने की कोशिश न करें।
- घर के बाहर ब्लीचिंग व चूना पाउडर डालें।
- फर्श व बाहर बरामदे में फिनायल से पोछा लगाएं।
- सर्पदंश की आशंका पर सीधा अस्पताल जाएं।
- झाड़-फूंक के चक्कर में समय गंवाना गलत।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com