Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Best powerful phone under 20k: अगर 20 हजार के बजट में लेना चाहते है शानदार स्मार्टफोन, तो ये कर सकते हैं ट्रई
टेक्नॉलॉजी

Best powerful phone under 20k: अगर 20 हजार के बजट में लेना चाहते है शानदार स्मार्टफोन, तो ये कर सकते हैं ट्रई

20 हजार रुपये के बजट में एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

Best powerful phone under 20k:शानदार बैटरी – कैमरा और प्रोसेसर से लैस हैं ये फोन, आज ही करें ऑर्डर


Best powerful phone under 20k:20 हजार रुपये के बजट में एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। इस बजट में Realme Narzo 70 Pro 5G, Tecno Pova 6 Pro और Vivo T3 5G को खरीदा जा सकता है। Tecno Pova 6 Pro स्मार्टफोन को कंपनी 6000mAh Li-Polymer बैटरी के साथ पेश करती है।

Realme Narzo 70 Pro 5G

1. रियलमी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Realme Narzo 70 Pro 5G लॉन्च किया है। इस फोन को 20 हजार रुपये के बजट में       खरीदा जा सकता है। फोन क्रिएटिव एयर गेस्चर फीचर के साथ आता है।

2. प्रोसेसर- Narzo 70 Pro 5G फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट के साथ लाती है।

3. डिस्प्ले- फोन 6.7 इंच, 120hz रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। रियलमी का यह फोन 2000निट्स पीक ब्राइटनेस के         साथ सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाला फोन है।

4. रैम और स्टोरेज-रियलमी फोन 8GB+8GB रैम औऱ 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में वर्चुअल रैम सुविधा भी दी          गई है।

5. बैटरी- रियलमी फोन 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

6. कैमरा-फोन 50MP Sony IMX890 OIS कैमरा के साथ लाया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है।

Tecno Pova 6 Pro

20 हजार रुपये के बजट में टेक्नो का न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन Tecno Pova 6 Pro चेक कर सकते हैं। इस फोन का सेल प्राइस (8GB+256GB) 19,999 रुपये और (12GB+256GB) 21,999 रुपये है। फोन 6,000mAh Li-Polymer बैटरी के साथ आता है।

1. डिस्प्ले: फोन 6.78 इंच की Full HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

2. प्रोसेसर: फोन MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट के साथ आता है।

3. रैम और स्टोरेज- फोन 8GB/12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

4. बैटरी: फोन में 6,000mAh Li-Polymer बैटरी पैक दिया गया है। जो 70W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

5. कैमरा: फोन 10x इन-सेंसर जूम के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर AI लेंस के साथ आता है। सेल्फी के       लिए 32MP का सेंसर दिया गया है।

Vivo T3 5G

20 हजार रुपये तक के बजट में वीवो के Vivo T3 5G फोन ऑप्शन पर भी जा सकते हैं। इस फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ पेश करती है।

1. प्रोसेसर- वीवो फोन Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आता है।

2. रैम और स्टोरेज- वीवो फोन 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है।

3. डिस्प्ले-वीवो फोन 6.67 इंच AMOLED, 2400 × 1080 (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

4. कैमरा- वीवो फोन 50MP Sony IMX882 OIS + 2MP और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

5. बैटरी- वीवो फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और 44W चार्जिंग स्पीड के साथ पेश करती है।

6. ओएस- वीवो फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button