अजब - गजब

Girl Lives In Van: किराया बचाने को वैन में रहने लगी लड़की, 30 लाख की है कमाई, रेंट के लिए नहीं खर्च करती एक भी रुपए

Girl Lives In Van: टैमज़िक इमोजन एडम्स नाम की एक लड़की ने किराया बचाने के लिए ऐसा जुगाड़ निकाला कि अब उसकी सैलरी से एक पैसा उसे रेंट में नहीं देना पड़ता है। आपकाे बता दें कि उसने साल 2020 के नवंबर महीने में एक वैन खरीदी थी। उसे £4000 यानि 4 लाख 20 हज़ार रुपये देकर इसे रहने लायक जगह में कनवर्ट किया।

Girl Lives In Van: पापा के कहने पर रहने के लिए लड़की ने खरीदी वैन, खुद से किया डिजाइन

महानगरों में घर खरीदना बेहद महंगा हो गया है। ऐसे में लोग किराये पर रहना पसंद करते हैं। पर अब तो किराया भी इतना ज्यादा हो चुका है कि लोगों को लगता है, उससे बेहतर होगा कि अपना घर लेकर उसकी ईएमआई चुका दी जाए। पर कुछ लोग तो किराया देने से भी बचने की कोशिश में लगे रहते हैं। ऐसा ही एक लड़की ने भी किया। वो लड़की किराया बचाने के लिए एक वैन में रहने लगी है। उसने बताया कि ऐसा करने के पीछे क्या कारण है। जानकर आप भी हैरान होंगे। वैन में रहने से उसका एक भी पैसा किराए के लिए नहीं खर्च होता है।

टैमज़िक इमोजन एडम्स नाम की एक लड़की ने किराया बचाने के लिए ऐसा जुगाड़ निकाला कि अब उसकी सैलरी से एक पैसा उसे रेंट में नहीं देना पड़ता है। आपकाे बता दें कि उसने साल 2020 के नवंबर महीने में एक वैन खरीदी थी। उसे £4000 यानि 4 लाख 20 हज़ार रुपये देकर इसे रहने लायक जगह में कनवर्ट किया। पिछले दो साल से वो इसी गुलाबी वैन में रह रही है और उसने जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस जैसे देशों की सैर कर ली है।

Read More:- Rain Tax: कनाडा में लग सकता है रेन टैक्स, सरकार के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

पापा केे कहने पर खरीदा वैन

टैमज़िक बताती हैं कि उन्होंने अपने पापा के कहने पर ही वैन खरीदी थी और अब उन्हें अपने फैसले पर गर्व है। उनका एक भी पैसा रेंट के लिए नहीं खर्च होता है। वो इन पैसों की सेविंग करती है। साथ ही अपनी जरूरतों को पूरा करती है। 25 साल की टैमज़िक एक सीनियर मार्केटिंग कैंपेन एक्ज़ीक्यूटिव के तौर पर काम करती हैं। उनकी सैलरी हर महीने 30 लाख से कम नहीं है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

वैन को डिजाइन करने को नहीं ली किसी की मदद

आपको बता दें कि उसने अपनी वैन को डिज़ाइन करने के लिए किसी की मदद नहीं ली और खुद ही सारा काम करके करीब 17 लाख रुपये की सेविंग कर ली। मीडिया ड्रम वर्ल्ड से बात करते हुए उसने बताया कि लोग ये मानते ही नहीं है कि उसने वैन को कनवर्ट करने का काम खुद किया है क्योंकि ये काफी सुंदर है। यहां तक कि उन्हें ये भी लगता है कि वैन भी किसी ने खरीदकर मुझे दी है। जबकि ऐसा नहीं है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button