Vikrant Massey Birthday Special: … जब जन्मदिन पर तोहफे में मिली थीं गुलजार साहब की जूतियां, आज इतने करोड़ के मालिक हैं विक्रांत मेस्सी
Vikrant Massey Birthday Special: विक्रांत मेस्सी ने 11 साल में अपने करियर का खास मुकाम हासिल कर लिया है। विक्रांत मेस्सी ने साल 2013 में लुटेरा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस फिल्म में विक्रांत ने भी खास किरदार निभाया था।
Vikrant Massey Birthday Special: वेबसीरीज मिर्जापुर से मिली थी खास पहचान, बॉक्स ऑफिस पर छा गई थीं 12वीं फेल
विक्रांत मेस्सी 3 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। विक्रांत मेस्सी ने 11 साल में अपने करियर का खास मुकाम हासिल कर लिया है। विक्रांत मेस्सी ने साल 2013 में लुटेरा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस फिल्म में विक्रांत ने भी खास किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद से ही वक्रांत की एक्टिंग के दीवाने हो गए थे। इसके बाद विक्रांत को बॉलीवुड में भी फिल्मों की लाइन लगी रही।
विक्रांत मेस्सी ने फिल्मों से पहले एक लंबे समय तक खूब संघर्ष किया है। विक्रांत ने फिल्मों में काम करने से पहले डांस की ट्रेनिंग ली थी। साल 2007 में एक डांसिंग रियालिटी शो में भी विक्रांत मेस्सी ने हिस्सा लिया था। हालांकि इस शो के बाद विक्रांत को कोई खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद लुटेरा फिल्म विक्रांत की झोली में आई और मेहनत रंग लाने लगी। विक्रांत मेसी ने लुटेरा के बाद कई शानदार फिल्मों में काम किया है।
वेबसीरीज मिर्जापुर से मिली खास पहचान
विक्रांत मेस्सी ने दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म छपाक में भी काम किया था। इस फिल्म में विक्रांत के काम की भी काफी सराहना की गई थी। इसके साथ ही विक्रांत मेस्सी को सबसे चर्चित वेबसीरीज मिर्जापुर से भी खास पहचान मिली थी। इस सीरीज के हिट होने के बाद विक्रांत का करियर भी ऊपर चढ़ने लगा। विक्रांत ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है।
मिर्जापुर से मिली तगड़ी पहचान
विक्रांत मेस्सी की वेबसीरीज मिर्जापुर की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। विक्रांत सोशल मीडिया पर स्टार हैं। इंस्टाग्राम पर विक्रांत को 2.5 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। विक्रांत मेस्सी अपने करियर में गिन्नी वेड्स सनी, रामप्रसाद की तेरहवीं, मेड इन हैवन, क्रिमिनल जस्टिस जैसे कई शानदार प्रोजेक्ट में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। अब वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। विक्रांत मेस्सी लगातार अच्छे काम की तलाश में रहते हैं।
वॉशरूम की लाइन में मिला था एक्टिंग का ऑफर
साल 2007 में टीवी सिटकॉम सीरीज ‘धूम मचाओ धूम’ के जरिए अपने टीवी सफर का आगाज करने के बाद उन्होंने कई सीरियल्स, फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें एक्टिंग ब्रेक वॉशरूम की लाइन में मिला था। अपने दिए एक इंटरव्यू में विक्रांत मेसी ने बताया था कि वो वॉशरूम की लाइन में खड़े थे। तभी एक टेलीविजन एग्जीक्यूटिव ने उन्हें एक्टिंग के लिए अप्रोच किया और उनसे पूछा कि क्या वो एक्टिंग करेंगे।
छह हजार से की थी शुरूआत
विक्रांत ने उनसे बात की, जिसके बाद उस महिला ने विक्रांत को अपने ऑफिस बुलाया। विक्रांत जब उसके ऑफिस पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उन्हें महीने में चार एपिसोड शूट करने होंगे और हर एक एपिसोड के लिए उन्हें 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। विक्रांत ने बताया था कि उन्होंने तुंरत हिसाब जोड़ा और महीने के 24 हजार रुपये पर उन्होंने उस ऑफर के लिए हां कर दिया। विक्रांत ने कहा था कि उन्होंने पैसे के लिए नहीं, बल्कि सीखने की ललक से इस पेशकश को कुबूल किया था।
हमेशा से बनना चाहते थे एक्टर
विक्रांत हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे। वहीं वो आज एक जाने-माने कलाकार बन चुके हैं। उन्होंने धरम वीर, बालिका वधु जैसे कई टीवी शोज में कम किया। वहीं मिर्जापुर के अलावा द क्रिमिनल जस्टिस उनकी पॉपुलर ओटीटी सीरीज हैं। आपको बता दें कि साल 2022 में विक्रांत के जन्मदिन को छपाक डायरेक्टर मेघना गुलजार ने खास बना दिया था। मेघना ने विक्रांत को उनके जन्मदिन से पहले एक स्पेशल तोहफा दिया था। यह तोहफा कुछ और नहीं बल्कि मेघना के पापा और लिरिसिस्ट गुलजार साहब के फुटवियर्स थे।
जब तोहफे में मिलीं थीं गुलजार साहब की जूतियां
विक्रांत को अपने जन्मदिन से पहले गुलजार साहब की जूतियां तोहफे में मिली थीं। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन जूतियों की फोटो शेयर कर लिखा था ‘गुलजार साहब की पहनी हुई जूती…क्या सौभाग्य पाया है।’ सुनहरे रंग की यह नागरा जूती देखने में बड़े शानदार हैं। विक्रांत ने मेघना का दिया खत भी शेयर किया था। इसमें मेघना ने लिखा था- ‘प्यारे विक्रांत, ये बहुत दिनों से कर्ज था। पर मैं खुश हूं कि अब मैंने ये कर दिया है! तुम्हें एक खूबसूरत जन्मदिन मुबारक और तुम्हारा कल सुनहरा हो! Love Meghna।’
स्ट्रगलिंग जीवन को किया था याद
अपने एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने अपने स्ट्रगलिंग दिनों को याद करते हुए बताया था कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था जब लोगों ने उन्हें कहना शुरू कर दिया था कि वह हीरो मेटेरियल नहीं हैं। इस बात का खुलासा विक्रांत ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था। विक्रांत ने कहा था कि – मुझसे आज तक इससे पहले किसी ने इस तरह से बात नहीं की थी। उसे सुनने के बाद मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। मैं पूरी तरह से टूट गया था। लेकिन लोगों की बातों को दरकिनार करते हुए विक्रांत ने हार नहीं मानी और मेहनत की सीढ़ी चढ़ते रहे। जिसका फल उनको आज मिल रहा है। टॉप सीरियल्स में काम कर, बड़ी-बड़ी फिल्मों में अपना नाम कमाते हुए, विक्रांत बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन चुके हैं। विक्रांत को आज भी ऐसा लगता है कि यह कामयाबी कोई सपना तो नहीं।
धमाल मचा चुकी है 12th फेल
आपको बता दें कि 27 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ’12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाया था। फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी। जिसे 96वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स के लिए भेजा गया था। विक्रांत मैसी की 12वीं फेल इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बॉलीवुड फिल्म में से एक रही है। विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म से जुड़ी ये अच्छी खबर सामने आई है।
Read More:- Emraan Hashmi Birthday: किसिंग सीन करने पर पत्नी करती है पिटाई, कॉलेज के टाइम लफंगई करने को थे फेमस
मिल चुका है बेस्ट एक्टर का पुरस्कार
विक्रांत को फिल्म द डेथ इन गूंज में अपने अभिनय के लिए फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। विक्रांत मेसी ने क्रिमिनल जस्टिस, मिर्जापुर, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल, मेड इन हैवन जैसी सुपररहिट सीरीज में एक्टिंग का जौहर दिखाया है। आज विक्रांत मस्से अपने अभिनय से सबको दीवाना बना रहे हैं विक्रांत अपने किरदार में बहुत अच्छी तरह ढल जाते हैं। आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान अभिनेता विक्रांत मैसी भी संक्रमित हो गए थे। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर दी थी।
20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज के समय में विक्रांत मैसी लगभग 20 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वह एक फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा वह कई ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं। वह एक विज्ञापन के लिए 40 से 50 लाख रुपए तक की फीस लेते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
विक्रांत मैसी का आलीशान घर
विक्रांत मेस्सी अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के साथ मुंबई के पॉश इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके इस सी फेशिंग अपार्टमेंट में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। विक्रम के इस अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों में है जिसे उन्होंने अपनी शादी से कुछ वक्त पहले ही खरीदा था। विक्रांत मैसी को महंगी गाड़ियों और बाइक्स का काफी शौक है। उनके पास वॉल्वो एस90-डी4 कार है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये से अधिक है। इसके अलावा उनके पास डुकाटी मॉन्स्टर बाइक भी है जिसे लेकर वह लंबी राइड पर निकल जाते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com