Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Upcoming Smartphone April 2024: अप्रैल में लॉन्च होने जा रहे ये दमदार फोन, आप भी चेक कर लें डिटेल्स
टेक्नॉलॉजी

Upcoming Smartphone April 2024: अप्रैल में लॉन्च होने जा रहे ये दमदार फोन, आप भी चेक कर लें डिटेल्स

Upcoming Smartphone April 2024: अप्रैल के पहले हफ्ते में ही वनप्लस, मोटोरोला और रियलमी के नए फोन लॉन्च होने जा रहे हैं। अप्रैल 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में आपको बजट, मिड रेंज सेगमेंट और फ्लैगशिप लेवल के फोन्स देखने को मिलने वाले हैं।

Upcoming Smartphone April 2024: OnePlus से लेकर Motorola, अगले महीने होंगे लॉन्च

मार्च का महीना लगभग खत्म हो गया है। यह इस महीने का आखिरी हफ्ता चल रहा है। नए महीने की शुरुआत के साथ ही मार्केट में एक के बाद एक नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। अगर आप भी नए महीने की शुरुआत स्मार्टफोन खरीदारी के साथ करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। अप्रैल के पहले हफ्ते में ही वनप्लस, मोटोरोला और रियलमी के नए फोन लॉन्च होने जा रहे हैं। अप्रैल 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में आपको बजट, मिड रेंज सेगमेंट और फ्लैगशिप लेवल के फोन्स देखने को मिलने वाले हैं। ऐसे में अगर आपको एक दमदार और फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना है तो अब आपके पास एक साथ कई नए ऑप्शन्स होंगे। आइए आपको आने वाले 5 धांसू स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Moto Edge 50 Pro

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला अपना एक मिड रेंज फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। मोटोराला 3 अप्रैल 2024 को बाजार में Moto Edge 50 Pro को लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया गया है।

OnePlus Nord CE 4

अगर आप वनप्लस के फैंस हैं और एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस 1 अप्रैल 2024 को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 को लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया है जिससे आपको तगड़ी परफॉर्मेंस मिलने वाली है। इसमें 120Hz रिफ्रेश वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।

Samsung Galaxy M55

सैमसंग अपने यूजर्स के लिए Samsung Galaxy M55 को अप्रैल के महीने में लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसे कंपनी 25 हजार से 30 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च कर सकती है।

Realme 12X

रियलमी फैंस के लिए भी अच्छी खबर है। रियलमी भारत में 2 अप्रैल 2024 को मिड रेंज सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। Realme 12X में यूजर्स को 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। कंपनी का दावा है कि इस फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने VC कूलिंग टेक्नोलॉजी दी है।

Realme GT 5 Pro

रियलमी मिड अप्रैल में Realme GT 5 Pro को लॉन्च कर सकता है। यह स्मार्टफोन भारत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें कंपनी ने 6.7 इंच की फुल एचडी कर्व्ड डिस्प्ले दी है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा। इसमें कंपनी ने 5400mAh की बैटरी उपलब्ध कराई है जिसमें 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button