विदेश

ट्रंप ने भारत को महान देश बताते हुए भारतीय कॉल सेंटर कर्मचारियों का उडाया मजाक

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख दोवेदार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। ट्रंप ने इंडियन कॉल सेंटर कंपनियों को निशाना बनाते हुए उनका मजाक उड़ाया है। इसके साथ उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिका से नौकरियां भारत जाने का मुद्दा उठाया।

Cbm2bWTW0AE_pMO

Source

डॉनल्ड ट्रंप ने कॉल सेंटर कर्मचारियों का मजाक बनाते हुए उनकी अंग्रेजी में बात करने की नकल भी उतारी।

ट्रम्प ने कहा, मैंने अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी के कॉल सेंटर पर यह पता लगाने के लिए फोन किया कि यह कॉल सेंटर अमेरिका में है या किसी और देश में। ट्रम्प ने हाथ में फोन पकड़ने की नकल करते हुए कहा, “मैंने कॉल किया। मैंने पूछा आप कहां से बोल रहे हैं। जवाब मिला, हम भारत से हैं। मैंने पलटकर कहा, ओह ग्रेट। यह बढ़िया है।”

हालांकि बाद में उन्होंने भारत को महान देश बताया और कहा कि उन्हें भारत से कोई शिकायत नहीं है उन्हें सिर्फ भारतीय नेताओं से शिकायत है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button