Man In Woman Dress: पेशे से इंजीनियर, तीन बच्चों का है पिता, लड़कियों की ड्रेस में जाता है ऑफिस, जानिए क्या है वजह
Man In Woman Dress: 61 साल के अमेरिकी शख्स मार्क ब्रायन (Mark Bryan) एक रोबॉटिक इंजीनियर हैं जो जर्मनी में रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। मार्क को लड़कियों की स्कर्ट पहनना बहुत पसंद है, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है।
Man In Woman Dress: तीन बच्चों का बाप ऑफिस पहनकर जाता स्कर्ट और हील्स
जर्मनी में रहने वाले अमेरिकी रोबोट इंजीनियर मार्क ब्रायन वैसे तो सामान्य जिंदगी जीते हैं लेकिन उनके कपड़े काफी अलग हैं। वह अपने आउटफिट्स के जरिए हर दिन लैंगिक रूढ़ियों को चुनौती देते हैं। स्कर्ट और हाई हील पहनने वाले मार्क की शादी को 15 साल हो चुके हैं और उनकी पत्नी उनके ड्रेसिंग स्टाइल को पूरा समर्थन भी देती हैं। कई बार तो वो उन्हें ड्रेस चुनने में भी मदद करती हैं।
उनके 3 बच्चे हैं और बेटी को तो उनकी हाई हील वाली सैंडिल बेहद पसंद हैं। जी न्यूज की सहयोगी वेबसाइट WION से बातचीत में मार्क ने जोर दिया कि लोग जो भी कपड़े पहनना चाहते हैं, उन्हें पहनना चाहिए। स्टाइल को किसी भी लिंग (gender) से जोड़ना गलत है। 61 वर्षीय मार्क कहते हैं, ‘मैं 35 साल से कॉर्पोरेट माहौल में काम कर रहा हूं और मुझे हमेशा सूट और टाई पहननी पड़ती थी। इससे मैं बहुत बोर हो गया था।
सहकर्मियों ने किया था मजाक, मैं सीरियस हो गया
रंग भी वही गिने-चुने नीले, काले और ग्रे जैसे ही थे। इसके बाद एक दिन अचानक बदलाव आ गया।’ मार्क ने कहा कि एक दिन मैं जूतों की शॉपिंग करते हुए वूमन सेक्शन में चला गया। वहां मुझे कुछ अच्छे रंग दिखे। मैंने सोचा कि मैं हाई हील के जूते पहनूंगा और मैंने ऐसा करना शुरू कर दिया। पर तब भी मैं पहले की तरह काला पैंट और सफेद शर्ट पहन रहा था। एक दिन मेरे सहकर्मियों ने मजाक में कहा कि किसी दिन तुम स्कर्ट पहनना शुरू कर दोगे।
कपड़े का नहीं होता कोई लिंग
मैंने सोचा ठीक है और स्कर्ट पहनना शुरू कर दिया। इस बात को 7 साल हो गए हैं।’ मार्क कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि कपड़े का कोई लिंग नहीं होना चाहिए। जो लोग मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, वे मेरी तस्वीरों को बहुत पसंद करते हैं और कहते हैं कि मैं उन्हें प्रेरित कर रहा हूं कि वे भी अपनी पसंद के कपड़े पहन सकें। बल्कि इसके लिए न केवल पुरुषों बल्कि महिलाओं ने भी मेरी सराहना की।’
हील पहनने में नहीं होती कोई दिक्कत
उन्होंने आगे कहा, ‘एक महिला ने तो यहां तक कहा कि मुझे पुरुषों के कपड़े पहनना पसंद है लेकिन कभी-कभी मैं बाहर जाने से डरती हूं, कि लोग सोचेंगे कि मैं एक समलैंगिक हूं। कुछ पुरुषों ने भी ऐसा ही कहा कि महिलाओं के कपड़े पहनने पर उन्हें गे समझा जाएगा।’ उन्होंने कहा कि हील पहनने में मुश्किल नहीं होती, इस सवाल पर मार्क ने कहा, ‘ मेरे पैर और एडि़यां बहुत मजबूत हैं। लेकिन ज्यादा देर तक खड़े होने में मुझे मुश्किल होती है। मेरे पास 50 जोड़ी जूते हैं और मुझे वे बेहद पसंद हैं।’
इंस्टाग्राम पर छह लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यहां उन्होंने खुद को स्ट्रेट व्यक्ति बताया है, यानी वो पुरुष, जिसे औरतें ही पसंद होती हैं। आपको बता दें कि मार्क की 3 बार शादी हो चुकी है। मार्क मानते हैं कि जब भी वो किसी महिला को सड़क पर पेंसिल स्कर्ट और हील पहने देखते हैं तो उन्हें वो महिला बेहद शक्तिशाली बिजनेसवुमन लगती है, उसकी छवि बहुत पावरफुल महसूस होती है। बस मार्क भी वैसा ही करना चाहते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com