Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश को समर्पित करेंगे एक लाख करोड़ की राजमार्ग परियोजनाएं, सऊदी में दिखा रमजान का चांद
भारत

Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश को समर्पित करेंगे एक लाख करोड़ की राजमार्ग परियोजनाएं, सऊदी में दिखा रमजान का चांद

Hindi News Today: नरेन्द्र मोदी आज गुरुग्राम से एक लाख करोड़ रुपये की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही पीएम मोदी आज द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे। संदेशखाली मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।

Hindi News Today: पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, सुप्रीम कोर्ट संदेशखाली मामले में आज करेगा सुनवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के गुरुग्राम के दौरे पर रहेंगे। वह दोपहर को 12 बजे यहां पर 112 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जो पूरे देशभर में फैले होंगे और इनकी कीमत लगभग एक लाख करोड़ रुपये है। एनएच-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात प्रवाह को बेहतर बनाने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद करने के लिए, प्रधानमंत्री ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे।

8 लेन वाला द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किमी लंबा हरियाणा खंड लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और इसमें 10.2 किमी लंबे दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) और 8.7 किमी लंबे बसई आरओबी से खेड़की दौला तक के दो पैकेज शामिल हैं। साथ ही इससे लोगों को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट जाने के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही यह एक्सप्रेसवे गुरुग्राम बायपास से भी कनेक्ट होता है।

प्रधानमंत्री देश भर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें आंध्र प्रदेश का बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे के 14 पैकेज, जिसकी लागत 14,000 करोड़ है। कर्नाटक में एनएच-748ए के बेलगाम-हुंगुंड-रायचूर खंड के छह पैकेज, जिसकी कीमत 8,000 करोड़ है। हरियाणा में शामली-अंबाला हाईवे के तीन पैकेज, जिसकी कीमत 4,900 करोड़ है। पंजाब में अमृतसर-बठिंडा कॉरिडोर के दो पैकेज जिसकी कीमत 3,800 करोड़ रुपये समेत 39 अन्य परियोजनाओं समेत देशभर के अलग-अलग राज्यों में 32,700 करोड़ के प्रोजेक्टस शामिल हैं।

विधान भवन में नामांकन आज

विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों के प्रत्याशी सोमवार सुबह 11 बजे विधान भवन में नामांकन करेंगे। भाजपा के सात और उसके सहयोगी दलों-अपना दल (एस), रालोद और सुभासपा के एक-एक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, राज्य सरकार के मंत्री और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रत्याशियों में वर्तमान एमएलसी विजय बहादुर पाठक, डा. महेन्द्र कुमार सिंह व अशोक कटारिया के अलावा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल व संतोष सिंह, झांसी के निवर्तमान महापौर रामतीरथ सिंघल तथा पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह नामांकन करेंगे।

सऊदी अरब में दिखा रमजान का चांद

आमतौर पर, रमजान का चांद सबसे पहले सऊदी अरब में दिखता है जिसके एक दिन बाद भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ कुछ पश्चिमी देशों में देखा जाता है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों में चांद एक ही दिन देखा जाता है। रमजान 2024 का चांद आज रात यानी 10 मार्च, 2024 को दुनिया के कुछ हिस्सों में देखे जाने की उम्मीद थी। जिसके बाद सऊदी अरब में रमजान 2024 का अर्धचंद्र देखा गया है। इसलिए सऊदी में पवित्र रमजान का पहला रोजा सोमवार 11 मार्च 2024 को है। यहां पर सभी मस्जिदों में तरावीह आज से ही शुरू हो गई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

सऊदी अरब के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कल सोमवार, 11 मार्च को रमजान 2024 का पहला रोजा रखा जा रहा है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में रमजान एक दिन बाद शुरू होगा यानी 11 मार्च की शाम से तरावीह होगी और 12 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा। सऊदी अरब में रमजान का चांद 10 मार्च यानी आज दिखाई दे गया है, तो यहां पहला रोजा 11 मार्च को रखा जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान में रमजान का चांद सऊदी अरब के चांद के एक दिन बाद दिखता है, इसलिए इन देशों में रमजान के रोजे की शुरुआत सऊदी अरब के एक दिन बाद से होगी।

पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार, अगले चार दिनों में जम्मू-कश्मीर लद्दाख गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हालांकि हिमालय क्षेत्रों में 13 मार्च को मौसम अधिक सक्रिय रह सकता है। साथ ही आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। IMD ने बताया कि 11 और 12 मार्च को उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा,आंध्र प्रदेश, यनम, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होगी।

सुप्रीम कोर्ट संदेशखाली मामले में आज करेगा सुनवाई

Sandeshkhali case सुप्रीम कोर्ट सोमवार यानी आज उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ दलों पर हमले के मामले में सीबीआइ जांच को चुनौती देने वाली बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर पांच जनवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी के दल पर आरोपितों की ओर से किए गए हमले के इस मामले की सुनवाई का ब्योरा दिया गया है। जस्टिस जीआर गवई और संदीप मेहता की खंडपीठ 11 मार्च को इस पर सुनवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि विगत पांच मार्च को कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआइ से स्वतंत्र जांच कराने के आदेश के साथ ही बंगाल की पुलिस को इस हमले के मास्टरमाइंड शाहजहां शेख को उसी दिन सीआइडी की हिरासत से सीबीआइ के सुपुर्द करने को कहा था।

कोरोना के बाद मलेरिया वैक्सीन बनाने पर जोर

Malaria Vaccine दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि कारोना की वैक्सीन के बाद अब कंपनी मलेरिया की वैक्सीन बनाने पर जोर देगी। इसके लिए कंपनी ने अपनी विनिर्माण क्षमता को बढ़ाया है। सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन बनाती है। मांग में कमी के कारण कोरोनारोधी वैक्सीन कम बनाई जा रही है। कंपनी अब कोरोनारोधी वैक्सीन बनाने की क्षमता का उपयोग मलेरिया की वैक्सीन बनाने में करेगी। पूनावाला ने कहा, अगर भविष्य में कभी महामारी आती है तो पूरे भारत का टीकाकरण केवल तीन से चार महीने में किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सीरम के पास मलेरिया वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक तैयार करने की क्षमता है। मांग बढ़ने पर इसे और बढ़ाया जा सकेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button