आ गई कमाल की मोबाइल टेक्नोलॉजी, बिना केबल के हवा में चार्ज होगा स्मार्टफोन :CES 2024
अमेरिका में चल रहे CES 2024 इवेंट में इनफिनिक्स ने अपने स्मार्टफोन के लिए कुछ नई टेक्नोलॉजी को पेश किया गया है, जिनके फीचर्स आपको हैरान कर सकते हैं।
CES 2024 : इनफिनिक्स Infinix की तीनों नई टेक्नोलॉजी की है पेश ,बिना पावर कंजप्शन बदलेगा हैंडसेट का कलर
अमेरिका में चल रहे CES 2024 इवेंट में इनफिनिक्स ने अपने स्मार्टफोन के लिए कुछ नई टेक्नोलॉजी को पेश किया गया है, जिनके फीचर्स आपको हैरान कर सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
अमेरिका में कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक का शो –
इन दिनों अमेरिका के लास वेगास में CES 2024 कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक का शो चल रहा है और आज इस शो का तीसरा दिन है। वैसे Infinix ने ऑनलाइन एनुअल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में अपनी कई नई टेक्नोलॉजी को शोकेस किया है। कंपनियां इस शो में अपने अलग प्रोडक्टस् को लॉन्च कर रही हैं। और इसी कड़ी में इनफिनिक्स कंपनी ने अपनी तीन नई टेक्नोलॉजी को पेश किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी ई-शिफ्ट एयर चार्ज और इनफिक्स एक्सट्रीम- टेम्प को पेश किया है।
Ayer @Infinix_Mobile presentó en el #CES2024 su nueva tecnología E-Color para smartphones.
Gracias a esto, tendremos un móvil “camaleón” en el cual podremos cambiar su diseño trasero.
¿Qué te parece? pic.twitter.com/nnXpAHFSyd
— La TecnoCueva (@tecnocueva) January 11, 2024
read more : रेडमी ने Note 13 5G की पहली सेल आज,108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ : Redmi Note 13 Series
E-Ink Prism टेक्नोलॉजी –
इनफिनिक्स ने शो में E-Ink Prism टेक्नोलॉजी को पेश किया गया है। इस टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी का ये दावा है कि फोन के बैक पैनल का कलर बदला जा सकता है। और इसके लिए डिवाइस पावर भी कंज्यूम नहीं करता है। इससे यूजर्स इस टेक्नोलॉजी के साथ अपने डिवाइस को पर्सनलाइज कर सकते है साथ ही फोन के बैक पैनल पर टेक्नोलॉजी के साथ टाइम का डिस्प्ले किया जा सकता है। इसके अलावा, कई दूसरे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Infinix E-Color Shift Technology for Smartphones at #CES2024
Features:
– Change colors without consuming power
– Display time, mood, and other features in a matrix arrangement pic.twitter.com/S8XHwNRuCN— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) January 10, 2024
Extreme-Temp बैटरी कॉन्सेप्ट –
इंफिनिक्स कंपनी ने इस शो में Extreme-Temp बैटरी कॉन्सेप्ट को भी पेश किया गया है। इसमें Extreme-Temp बैटरी के साथ बहुत ज्यादा हॉट एंड कोल्ड कंडीशन में डिवाइस को लेकर फ्रीजिंग की परेशानी नहीं आएगी। और इस टेक्नोलॉजी के साथ डिवाइस की बैटरी -40 डिग्री सेल्सियस तक के टेम्प्रेचर पर भी बेहतर काम कर सकेगी।
Infinix Air Charge –
इनफिनिक्स ने अपने तीसरे टेक्नोलॉजी के रूप में Air Charge को शो में पेश किया गया है। और इस प्रोडक्ट के साथ 20 cm और 60 डिग्री के एंगल तक पर डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। दरअसल, एयरचार्ज मल्टी-कॉयल मैग्नेटिक रेजोनेंस और एडाप्टिव एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करती है। इस टेक्नोलॉजी के साथ यूजर अपने डिवाइस को बिना केबल के ही चार्ज कर सकते हैं। इस तरीके में टेक्नोलॉजी 7.5W की पावर डिलीवर करती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com