टेक्नॉलॉजी

इस सेटिंग को ऑन करते ही बंद हो जाएगा फोन में आने वाला विज्ञापन, ऐसे करें चालू: Tech news

ऐड्स से परेशान तो लगभग सभी लोग रहते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि इन विज्ञापन को आराम से ब्लॉक किया जा सकता है। आइए जानते हैं एंड्रॉयड फोन पर ऐड्स को कैसे ब्लॉक किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

इस ऑप्शन को करें ऑन, फोन में आने वाला विज्ञापन हो जाएगा बंद: Tech news


Tech News: फोन पर आजकल लगभग सभी ज़रूरी काम आसानी से हो जाते हैं। दिक्कत तब आती है जब किसी काम के बीच में विज्ञापन आ जाए। ऐपल आईफोन में तो कभी भी ऐड नहीं दिखाई देते हैं, लेकिन आपने कुछ ऐसे एंड्रॉयड फोन भी देखे होंगे जिसमें ऐड्स ज़रूर दिखाई देते हैं। यूट्यूब, फेसबुक पर तो विज्ञापन को स्किप करने का ऑप्शन मिल जाता है। लेकिन एंड्ऱॉयड फोन में जब भी ऐड आते हैं तो उन्हें पूरा देखना ही पड़ता है और फिर क्रोस प्रेस करके बंद करना पड़ता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join

ऐसे करें अपने फोन से विज्ञापन को बंद

1. इसके लिए आपको सबसे पहले आपको फोन की Settings में जाना होगा, और इसके बाद आपको गूगल पर टैप करना होगा।
2. फिर आपको Manage your google account पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद जैसे ही आप इस ऑप्शन पर टैप करेंगे तो आपको Data & Privacy का ऑप्शन मिल जाएगा।
4. इसके बाद जब आप यहां पर थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रोल करेंगे तो ‘Personalized Ads’ मिलेगा। इसके नीचे आप देख सकेंगे कि आपकी कौन-कौन सी एक्टिविटी ट्रैक हो रही है, जिसकी वजह से आपको ऐड दिखाई देने लगती है।

इस ऑप्शन को करें बंद

Personalized Ads के नीचे आपको ‘My Ad Center’ का ऑप्शन भी दिया जाएगा। जैसे ही इसपर आप टैप करेंगे तो आपके सामने Personalized Ads का टॉगल खुल जाएगा, जिसे आपको OFF करना होगा।

डिलीट एडवरटाइजिंग पर क्लिक कर करें डिलीट

अब Settings में जाकर गूगल पर टैप करना होगा। फिर Delete Advertising ID पर टैप करके इसे डिलीट कर देना है। इसके बाद आपको फोन पर किसी भी तरह की कोई ऐड नहीं दिखाई देगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button