बठिंडा मुक्तसर रोड पर बड़ा सड़क हादसा, एक कार सवार युवक की मौत : Road Accident
बठिंडा- मुक्तसर रोड पर भिसियाना गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सनमदीप की कार को टक्कर मारने से युवक की मौत दो गई है। वह अपनी शादी में किराए पर ली शेरवानी को बठिंडा में वापस देकर घर जा रहा था।
किराए पर ली शेरवानी को लौटाकर घर आ रहा था दूल्हा, दो दिन पहले हुई थी शादी : Road Accident
बठिंडा- मुक्तसर रोड पर भिसियाना गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सनमदीप की कार को टक्कर मारने से युवक की मौत दो गई है। वह अपनी शादी में किराए पर ली शेरवानी को बठिंडा में वापस देकर घर जा रहा था।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
बठिंडा- मुक्तसर रोड पर हादसा –
पंजाब के बठिंडा- मुक्तसर रोड पर बीती रात को हुए सड़क हादसे में एक कार सवार युवक की मौत हो गई है। इस युवक की पहचान सनमदीप सिंह वासी कोटभाई गांव जिला मुक्तसर के तौर पर हुई है। इस हादसे में सनमदीप को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से मृतक सनमदीप का शव बाहर निकाला। इसके बाद मृतक के घरवालों को खबर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामला को दर्ज कर इसकी जांच शुरु कर दी है।
Read more:- Earthquake in Nepal: नेपाल में आए भूकंप में 128 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक
सनमदीप सिंह की मौत –
इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बताया है कि मृतक दूल्हा सनमदीप सिंह पंजाब सरकार के राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर पदस्थ था। सनमदीप सिंह अपनी शादी के लिए उसने बठिंडा से एक शेरवानी किराए पर ली थी। शादी समारोह खत्म होने के बाद सनमदीप शेरवानी वापस करने अपनी स्विफ्ट कार से दुकान पर गया और शाम को घर की ओर लौट रहा था और हादसे का शिकार हो गया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com