बीजेपी नेता अमित मालवीय ने नीलम को ‘आंदोलनजीवी’ कहा : Parliament Security Breach
बीते बुधवार को संसद भवन में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई,और जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा भी हुआ। अब इस हादसे के बाद विपक्ष ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और गंभीर आरोप लगाए गए है।
बुधवार को संसद भवन में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक.कई लोगों को किया गया गिरफ्तार : Parliament Security Breach
बीते बुधवार को संसद भवन में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई,और जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा भी हुआ। अब इस हादसे के बाद विपक्ष ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और गंभीर आरोप लगाए गए है।
Parliament security breach: Opposition to meet President, demands Amit Shah’s statement in both Houses
Read @ANI Story | https://t.co/nj2J81ugXi#Parliament #SecurityBreach #AmitShah pic.twitter.com/GSh5YPVwQ3
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2023
We’re now on WhatsApp. Click to join
संसद भवन में सुरक्षा में हुई चूक –
इस बीते बुधवार को संसद भवन में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक हुई है, जिसके बाद ही सामने भी आ गई है। और इसी कारण संसद में भी काफी हंगामा हो गया है। इस हादसे के बाद विपक्ष ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और गंभीर आरोप लगाए। वहीं विपक्ष के आरोपों का भाजपा ने जवाब देते हुए कहा कि सारे आरोपी कांग्रेस के समर्थक थे। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस की प्रवक्ता लावण्या बल्लाल जैन ने भी अमित मालवीय पर निशाना साधा है। कर्नाटक कांग्रेस की प्रवक्ता लावण्या बल्लाल जैन ने अमित मालवीय के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह भाजपा सांसद की संलिप्तता को ध्यान में रखते हुए एक नई कहानी बताने की कोशिश कर रहे हैं।
Protestors with coloured gas canisters outside Parliament didn’t carry IDs, mobile phones: Delhi Police
Read @ANI Story | https://t.co/7eqvZKT6UK#DelhiPolice #Parliament #SecurityBreach pic.twitter.com/KwsTAP4GzH
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2023
संसद के हंगामे के बाद हुए गिरफ्तार –
बुधवार को हुए संसद में हंगामे के बाद सागर शर्मा और मनोरंजन डी के पास मैसूर भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर प्रवेश करने के पास मौजूद थे। संसद के बाहर से अमोल शिंदे और नीलम देवी को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा विशाल शर्मा 5वां संदिग्ध आदमी है जिसे गुरुग्राम में उसके आवास से गिरफ्तार किया गया जहां हमले से पहले सारे अपराधी रुके हुए थे। वैसे इस घटना में शामिल सह-साजिशकर्ता ललित झा अभी भी फरार है। भाजपा के अमित मालवीय ने एक विरोध रैली में कांग्रेस के समर्थन में नीलम आजाद का एक पुराना वीडियो साझा किया और उन्हें ‘आंदोलनजीवी’ का नाम देते हुए कहा है कि वह एक सक्रिय कांग्रेस/आई.एन.डी.आई गठबंधन के समर्थक हैं। और वह एक आंदोलनजीवी हैं, जिन्हें कई और विरोध प्रदर्शनों में देखा जा चुका है।
6 people involved in Parliament security lapse conspiracy, say sources; manhunt launched for remaining two
Read @ANI Story | https://t.co/1be2liUTEx#Parliament #SecurityBreach #LokSabha pic.twitter.com/KxR8KC6Rts
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2023
read more : जानिए आधार कार्ड पर क्यों होता है ई – सिग्नेचर, आखिर क्या है इसका कारण: Aadhar Card e-signature
नीलम आजाद ने दिया बयान –
संसद में हंगामे के बाद गिरफ्तार हुए समूह की एकमात्र महिला नीलम आजाद जींद की रहने वाली हैं और सिविल सेवा की तैयारी के लिए हिसार में रह रही थीं। नीलम आजाद ने एमआई, एमईडी और एमफिल की पढ़ाई पूरी की और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास कर चुकी है। लेकिन जब नीलम को संसद के बाहर से गिरफ्तार किया जा रहा था तो उन्होंने कहा कि क्योंकि हम बेरोजगार हैं, हमारे माता-पिता बहुत काम करते हैं, मजदूर हैं, किसान हैं, छोटे व्यापारी हैं, दुकानदार हैं, लेकिन किसी की हमारी आवाज नहीं सुनी जा रही है।
नीलम आजाद की मां ने कहा –
नीलम आजाद की मां ने कहा कि वह इतनी सारी डिग्रियां होने के बाद भी बेरोजगार होने को लेकर चिंतित थीं। नीलम की मां ने कहा, वह बेरोजगारी को लेकर चिंतित थी। मैंने उससे बात की थी लेकिन उसने मुझे दिल्ली के बारे में कभी कुछ नहीं बताया है। वह मुझसे कहती थी कि वह इतनी योग्य है लेकिन उसके पास कोई नौकरी नहीं है, इसलिए ऐसे में मर जाना ही बेहतर है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com