भारत

Railway News : रेलवे कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, होने वाला है बोनस का ऐलान

भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को जल्द ही दिवाली गिफ्ट मिल सकता है, उम्‍मीद की जा रही की सरकार दिवाली बोनस का ऐलान आने वाले कुछ दिनों में कर दी जाएगी।

Railway News : रेलवे कर्मचारियों को जल्द मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’  बोनस का भुगतान 7वें वेतन पर होने की उम्मीद


भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को जल्द ही  दिवाली गिफ्ट  मिल सकता है, उम्‍मीद की जा रही की सरकार दिवाली बोनस  का ऐलान आने वाले कुछ दिनों में कर दी जाएगी।

रेलवे कर्मचारियों को पिछले साल बोनस –

रेलवे कर्मचारियों को भी दिवाली पर  बोनस मिलता है। पिछले साल सरकार ने 1832 करोड़ रुपये का दिवाली बोनस बांटा था। 11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के हिसाब से 17951 रुपये का दिवाली बोनस दिया था। नॉन-गजेटेड इम्‍प्‍लॉइज को बोनस मिलता है।

रेलवे एम्पलाई फेडरेशन ने रेलवे को लिखी चिट्ठी –

रेलवे एम्पलाई फेडरेशन ने अब रेलवे को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बोनस का भुगतान 7वें वेतन आयोग की आधार पर किया जाना चाहिए।  फेडरेशन ने कहा है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें काफी पहले  की जा चुकी हैं, लेकिन कर्मचारियों को परफॉर्मेंस लिक्ड बोनस का भुगतान छठे वेतन आयोग में निर्धारित न्यूनतम वेतन के आधार पर किया जा रहा है। रेलवे एम्पलाई फेडरेशन का कहना है कि बोनस का भुगतान भी नई 7वें वेतन आयोग के आधार पर मिलेगा तो बड़ा फायदा हो सकता है।

Read more: Fukrey 3 : सेंसर बोर्ड से ‘फुकरे 3’ को मिली हरी झंडी, 28 सितंबर को होगी सिनेमाघरों में रिलीज

छठे वेतन आयोग के अनुसार –

रेलवे सभी नॉन गजेटेड अधिकारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस दिया जाता है। इसकी गणना ग्रुप डी के कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन के आधार पर की जाती है। छठे वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम वेतन 7000 है,तो इसके आधार पर 78 दिन का बोनस करीब 18 हजार रुपये बनते है।

7वें वेतन  आयोग के अनुसार –

7वें वेतन लागू होने पर  आयोग ने  न्यूनतम वेतन 18000 कर दिया है। इस आधार पर बोनस 46 हजार रुपये से ज्यादा बनता है। बोनस का सीधा संबंध रेलवे के प्रदर्शन से है। ऐसे में बोनस का फैसला रेलवे की कमाई और खर्चों के आधार पर ही लिया जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button