Lucknow Crime News:लखनऊ के बीबीडी में पढ़ने वाली छात्रा को मारी गोली, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी में पढ़ने वाली छात्रा की बुधवार रात गोली लगने से मौत हो गई। दयाल रेजीडेंसी के मकान नंबर ए 9 में शराब पार्टी के दौरान गोली चली।
Lucknow Crime News:इंस्टाग्राम के जरिए परेशान करता था लड़का, पहले भी जा चुका है जेल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी में पढ़ने वाली छात्रा की बुधवार रात गोली लगने से मौत हो गई। दयाल रेजीडेंसी के मकान नंबर ए 9 में शराब पार्टी के दौरान गोली चली। इसमें छात्रा को गोली लग गई थी। चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित दयाल रेजीडेंसी में छात्रा निष्ठा तिवारी की मौत हुई।
Lucknow Crime News:आपको बात दें कि गोली लगने के बाद निष्ठा तिवारी को आनन-फानन में लड़के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से आदित्य पाठक नाम के छात्र सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। निष्ठा बीबीडी में बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी और हरदोई की रहने वाली थी। उसके पिता संतोष तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कन्नौज में तैनात हैं। वहीं उनका पूरा परिवार हरदोई में रहता है। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा को जिस फ्लैट में गोली लगी, वह पुलिसकर्मी हिंमाशु श्रीवास्तव का है। जिसमें आदित्य पाठक किराए पर रहता है। किचन में खाने के सामान और दारू की बोतलें मिली हैं।
इंस्टाग्राम के जरिए परेशान करता था लड़का
छात्रा के पिता ने बताया कि उसने कुछ समय पहले बताया था कि आदित्य नाम का एक लड़का इंस्टाग्राम के माध्यम से उसे परेशान करता है। इस पर उसके पिता ने लड़के को ब्लॉक करने की बात कही थी। छात्रा के पिता का कहना है कि बुधवार रात उनकी बेटी गणेश उत्सव के कार्यक्रम में बीबीडी में गई थी, उसके बाद कैसे उस लड़के ने उनकी बेटी को परेशान किया और दयाल रेजिडेंसी लेकर गए, इसकी उनको जानकारी नहीं है। लड़की के पिता आदित्य को पेशेवर अपराधी बताते हुए उसको कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।
लोहिया अस्पताल से मिली पुलिस को सूचना
इस मामले पर एडीसीपी अली अब्बास ने कहा कि रात गोली लगने के बाद लड़की को लोहिया अस्पताल लाया गया था, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को लोहिया अस्पताल की ओर से सूचित किया गया कि एक लड़की है, जो मृत है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रात में गोली चली है, जिसमें लड़की को इंजरी हुई। विस्तृत तरीके से पूछताछ हुई तो मालूम चला लड़की हरदोई की रहने वाली है।
किचन में मिली दारू की बोतलें
पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा को जिस फ्लैट में गोली लगी, वह पुलिसकर्मी हिंमाशु श्रीवास्तव का है। जिसमें आदित्य पाठक किराए पर रहता है। किचन में खाने के सामान और दारू की बोतलें मिली हैं। जिससे लग रहा है कि यहां पर पार्टी हुई थी। इसी दौरान किसी बात पर विवाद या धोखे से गोली चलने से युवती की मौत हो गई। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं।
पहले भी जेल जा चुका है आरेपी
आदित्य मूल रूप से बलिया का रहने वाला है। इलाके में दबदबा बनाने और रंगदारी वसूलने के लिए मुंगेर की पिस्टल ले कर घूमता था। वह रंगदारी के मामले में करीब तीम माह बाद 31 अगस्त को ही जेल से छूटकर आया है।
उसने पूछताछ में बताया कि जब रात को दोस्तों के साथ फ्लैट पर पहुंचा तो निष्ठा वहीं थी। उसने बताया कि उसकी रूम पार्टनर अमीषा पेपर खत्म होने के चलते घर चली गई। वहीं दूसरी पार्टनर कीर्ति डेंगू के चलते।
इसी दौरान निष्ठा ने अलमारी में रखी पिस्टल देख ली और उससे खेलने लगी। पीस्टल छीनने के दौरान गोली चल गई।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com