मनोरंजन
..तो यह होगा कपिल के सेट का मोहल्ला!

कॉमेडियन स्टार कपिल शर्मा का आने वाला नया शो ‘द कपिल शर्मा शो’ 23 अप्रैल से सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला है। हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने इस नए शो के नए सेट की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है।
कपिल शर्मा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “कैसा है यह नया सेट?”

शो की थीम तो हमने आपको पहले ही बता दी थी कि इस बार शो एक परिवार पर नही बल्कि एक मोहल्ले पर आधारित होगी। सेट के फर्स्ट लुक को देखकर अब यह भी पता चल गया कि यह मोहल्ला देखने में कैसा होगा।
कपिल के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के बंद होने के बाद उन्होंने ऐलान किया था, कि वह जल्द ही अपने फैन्स के लिए नया कार्यक्रम लेकर आएंगे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in






