साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हर बार कुछ ना कुछ खास होता है। इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन के दिन कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के जन्मदिन के जश्न को सेवा पखवाड़े के तौर पर मनाने का एलान किया है। 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न समाजों और वर्गों से जुड़कर समस्याओं का समाधान करेगें। भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की खास तैयारी की है। तो आइए जानते हैं साल 2014 से लेकर अब तक पीएम मोदी ने अपना जन्मदिन किस तरह से मनाया?
2014
नरेंद्र मोदी मई 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने। अपने 64वें जन्मदिन पर पीएम अहमदाबाद मे अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने मां के पांव छूकर अपना जन्मदिन मनाया। मां हीराबेन ने बेटे नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद के साथ ही उपहार के तौर पर 5001 रुपए दिए। पीएम मोदी ने मां से उपहार के तौर पर मिले पैसों को जम्मू-कश्मीर बाढ़ राहत कोष में दान किया।
2015
प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में अपने 65वें जन्मदिन के दिन 1965 के इंडो-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित स्मारक प्रदर्शनी का अवलोकन किया था। साथ ही पीएम मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से भी मुलाकात की थी।
2016
66वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर गए और मां हिराबेन से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह नवसारी गए। नवसारी में उन्होंने विकलांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए आयोजित एक समारोह में भाग लिया।
2017
साल 2017 में पीएम मोदी ने अपने 67वें जन्मदिन के दिन वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच मेगा सरदार सरोवर बांध परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके बाद पीएम मोदी भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह के घर गए, जिनका देहांत 16 सितंबर 2017 को हुआ था।
2018
साल 2018 में पीएम मोदी ने अपना 68वें जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर मनाया। पीएम मोदी ने बच्चों को सोलर लैम्प, स्कूल बैग, स्टेशनरी और नोटबुक उपहार में दिए।
2019
साल 2019 में पीएम मोदी अपने 69वें जन्मदिन पर गृह राज्य गुजरात में थे। इस मौके पर उन्होंने सरदार सरोवर डैम जाकर नर्मदा नदी की पूजा की और जनसभा को संबोधित किया। साथ ही ‘नमामि नर्मदे’ महोत्सव का उद्घाटन किया।
2020
साल 2020 में कोरोना का खौफ चरम पर था। इस साल अपने जन्मदिन के दिन के प्रधानमंत्री किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आए। इस बार भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया।
2021
2021 में भी देश कोरोना महामारी से लड़ रहा था। लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को मनाने के लिए देशवासियों को अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। इसका परिणाम यह हुआ कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन चलाए गए विशाल टीकाकरण अभियान में एक दिन में ही 2.5 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाकर एक नया रिकॉर्ड बना।
2022
साल 2022 में पीएम मोदी 72वें जन्मदिन के दिन मध्यप्रदेश में थे। इस दिन पीएम ने श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीते छोड़े। इसके बाद प्रधानमंत्री श्योपुर जिले के ही कराहल में पहुंचे। यहां उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में भाग लिया।
2023
पीएम मोदी रविवार को द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत करेंगे।
अमित शाह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही, उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी हर भारतीय के दिल में बसने वाले एक अद्भुत नेता है।
पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
पीएम मोदी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
फारूक अब्दुल्ला ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके लंबे जीवन की कामना की है। फारूक ने यह भी कहा कि हम नए संसद भवन में प्रवेश करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हम 18 या 19 सितंबर को इस सदन में बैठेंगे। मुझे उम्मीद है कि हर किसी को यहां बोलने का मौका मिलेगा।