भारत

ED Raids: झारखंड में शराब घोटाले मामले में ईडी की रेड, 34 ठिकानों पर की छापेमारी

झारखंड में शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव और कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर बुधवार को छापे मारे।

ED Raids: वित्त मंत्री के बेटे का शराब करोबार में बड़ा निवेश, छापेमारी से  मिली ये जानकारी

झारखंड में शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव और कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर बुधवार को छापे मारे। रामेश्वर उरांव पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे हैं, और फिलहाल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री हैं।

ED Raids: झारखंड में शराब घोटाला मामले में ईडी ने जांच शुरू कर दी है। झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव उनके बेटे रोहित उरांव व शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी सहित उनके सहयोगियों से संबंधित 32 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। ये ठिकाने झारखंड व बंगाल में हैं। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव का राज्य के शराब कारोबार में बड़ा निवेश है।

रामेश्वर उरांव मनमोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहें है

ईडी के अधिकारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सुरक्षा घेरे के साथ झारखंड की राजधानी रांची के अलावा दुमका, देवघर और गोड्डा जिलों में लगभग 34 परिसरों की तलाशी ली। रामेश्वर उरांव (76) लोहरदगा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। उरांव पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कैबिनेट में मंत्री भी थे। वह 1972 बैच के सेवानिवृत्ति अधिकारी हैं।

Read more:  Jharkhand news : झारखंड में मुहर्रम जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़

दोनों राज्‍यों के 34 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुड़े दोनों राज्यों के 34 ठिकानों पर ईडी ने बुधवार की सुबह से ही छापेमारी तेज कर दी है। ये ठिकाने रांची, देवघर, धनबाद, दुमका व कोलकाता में हैं। सुबह करीब साढ़े छह बजे से ही ईडी की टीम संबंधित सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। सर्च जारी है।

Read more: Palamu Violence: झारखंड के पलामू में दो समुदायों के बीच हुआ विवाद, मामला तनावपूर्ण

वित्त मंत्री के बेटे का शराब करोबार में बड़ा निवेश

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव का राज्य के शराब कारोबार में बड़ा निवेश बताया जा रहा है। ईडी के सूत्रों की माने तो उसने योंगेंद्र तिवारी के माध्यम से इस व्यवसाय में बड़ी रकम लगाई है। ईडी ने शराब घोटाले में योगेंद्र तिवारी व प्रेम प्रकाश तथा अन्य की भूमिका की प्रारंभिक जांच के बाद इस घोटाले की जांच में जुटी है। पूर्व में 21 मार्च की आयकर विभाग की छापेमारी में यह खुलासा हो गया था कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने करीब 15 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति अर्जित की है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button