मनोरंजन

Deepika Chikhalia: रामायण की ‘सीता’ के बाद ‘सुमित्रा’ बनीं दीपिका चिखलिया,जानिए ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ की क्या है कहानी

अभिनेत्री दीपिका चिखलिया की 33 साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी धारावाहिक 'धरतीपुत्र नंदिनी' से हो रही है।

Deepika Chikhalia :  रामायण की ‘सीता’ का अयोध्या से फिर जुड़ा नाता,अयोध्या पर बनी है नए शो की कहानी


रामानंद सागर के लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में सीता की भूमिका निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुई थी। अभिनेत्री दीपिका चिखलिया की 33 साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से हो रही है।

दीपिका चिखलिया –

सोमवार की शाम मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपिका चिखलिया ने कहा कि यह धारावाहिक रामायण के किरदार से प्रेरित है, जिसे आज के परिवेश में पेश किया गया है। दीपिका चिखलिया इस धारावाहिक में न सिर्फ अभिनय कर रही है, बल्कि इस धारावाहिक का निर्माण भी उन्होंने खुद ही किया है। धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी के जरिए दीपिका चिखलिया ने प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखा है। दीपिका चिखलिया ने कहा कि यह प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत महत्व रखता है। यह न केवल एक निर्माता के रूप में मेरी शुरुआत है, बल्कि इस शो से छोटे पर्दे पर मेरी वापसी भी हो रही है। इस धारावाहिक में मैं एक आधुनिक सोच रखने वाली महिला सुमित्रा की भूमिका निभाती हूं, जो घर और व्यवसाय दोनों को शिष्टता के साथ संभालती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

Read more: उत्तर रामायण: नन्हे वीरों से रामकथा सुनकर भावुक हुए लोग, ट्विटर पर ट्वीट कर दिखाई अपनी भावुकता

‘धरतीपुत्र नंदिनी’ की कहानी –

इस धारावाहिक की कहानी मुख्य रूप से तीन किरदारों मे सुमित्रा देवी, नंदिनी और आकाश के आस -पास ही घूमती रहती हैं। धारावाहिक में नंदिनी की भूमिका निभा रहीं शगुन सिंह ने कहा, ‘यह शो मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्व रखता है। नंदिनी का ऐसा किरदार है ,जो अन्याय के खिलाफ लड़ती है और धरती मैया के प्रति उसकी गहरी श्रद्धा है।’ आकाश की भूमिका निभा रहे अमन जयसवाल कहते हैं, ‘आकाश का किरदार ऐसा है, जो विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है। वह अपने परिवार को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button