डिजिटल कैमरों का बाजार बिगाड़ रहे स्मार्टफोन: एसोचैम
एसोचैम द्वारा किए गए एक अध्ययन के तहत हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि सस्ते स्मार्टफोन जिनमें इंटरनेट और कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं, इस स्मार्ट फ़ोन की बिक्री 2016-17 के दौरान 16 करोड़ तक होने की संभावना है जबकि बीते साल यानी 2015-16 के दौरान यह आंकड़ा सिर्फ 10 करोड़ था।
फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के बीच जहां स्मार्टफोन की मांग बढ़ रही है, वहीं इसके कारण डिजिटल कैमरा की बिक्री भी बहुत ज्यादा घटती हुई दिख रही है। इस अध्ययन में कहा गया है कि पिछले साल डिजिटल कैमरों की बिक्री में 35 फीसदी कमी देखी गई।
सूत्रों के मुताबिक एसोचैम के सचिव डीएस रावत ने बताया कि आज के समय में प्रौद्योगिकी इतनी जल्दी बदल रही है कि इसे विकसित करने वालों को समय से आगे सोचने की जरूरत है। नहीं तो आज जो चीज सबसे ज्यादा बिक रही है वह जल्दी ही चलन से बाहर भी हो सकती है।
साथ ही इस अध्ययन में कहा गया है कि 2013 में कुल 4.4 करोड़ स्मार्टफोन बिके थे, जो 2016 में बढ़कर दोगुने से ज्यादा यानी लगभग 10 करोड़ हो गया है। 2017 में 16 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री होने का अनुमान है।