Bhojpuri Gana : ‘चुभुर चुभुर करे मोर जनवा’, नीलम से कहा कुछ दिन खटिया पर जागी ला रतिया
अरविंद अकेला कल्लू और नीलम गीरी ने इस गाने का ने इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
Bhojpuri Gana : ‘चुभुर चुभुर करे मोर जनवा’ गाने ने मचाया धमाल, इंटरनेट पर आज भी बरसा रहा है कहर
अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता व गायक हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी संगीत से की थी।नीलम गीरी ने की शिकायत और कहा- ओ राजा, चुभुर चुभुर करे मोर जनवा। नीलम की इन बातों का अरविंद अकेला कल्लू ने भी दिया जवाब और कहा- कुछ दिन खटिया पर जागी ला रतिया, काहे खिसियालु धनी मानी ले बतिया।इस गाने पर दोनो ने कमाल का डांस किया है। यूट्यूब पर ये गाना आज भी सुपरहिट हो रहा है।
अरविंद अकेला कल्लू का करियर –
आज अरविंद भोजपुरी सिनेमा के एक्शन हीरो के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।अरविंद को बचपन से ही गायकी की शौक था और इन्होंने बहुत कम उम्र में गायकी में अपने कैरियर की शुरुआत की थी।भोजपुरी एल्बम लेमन चुस लगेली साल 2010 में रिलीज हुआ था और इसके बाद इन्होंने एक के बाद एक हिट गाने गाए जिसमे बोलता मुरगावा कुकुद्कु कुओ, मिस कॉल मार तारु ,जिला टॉप लागेलु, मार के जींस फाड़ दिह्तु आदि है।अभिनेता इन्होंने साल 2016 में आई फ़िल्म दिलदार सजना से अपने अभिनय के करियर की शुरुआत की थी।
Read More: Bhojpuri Gana : ‘आम का स्वाद’ गाना यूट्यूब पर 14 जून को हुआ है रिलीज,आज कर रहा है ट्रेंड
नीलम गीरी का करियर –
नीलम गीरी एक भोजपुरी सिंगर और कलाकार हैं, जिन्होंने भोजपुरी के कई बड़े-बड़े गाने मैं काम किया है। नीलम गिरी कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। नीलम गिरी एक सोशल मीडिया पर आज नीलम गिरी के 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com