Parliament News: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी,स्पीकर ने मानसून सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक
संसद के मानसून सत्र में मणिपुर मुद्दे पर हंगामा जारी है।लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए मंगलवार को सभी पार्टियों के नेताओं की बैठक बुलाई।
Parliament News :संसद के मॉनसून सत्र में पहले मणिपुर मुद्दे पर हंगामा के आसार, राज्यसभा 26 जुलाई तक के लिए स्थगित
संसद के मानसून सत्र में मणिपुर मुद्दे पर हंगामा जारी है।लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए मंगलवार को सभी पार्टियों के नेताओं की बैठक बुलाई। वहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने संसद को सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुला बीजेपी की रणनीति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, सुषमा स्वराज और अमित शाह की अहम बैठक सदन 26 जुलाई तक के लिए स्थगित किया गया। सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री द्वारा संसद में बयान देने की मांग पर अड़ा है। वहीं भाजपा ने संसद में जारी गतिरोध के बीच संसदीय समिति की बैठक बुलाई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में पहुंचे हैं।इसलिए राज्यसभा 26 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
83 days of unabated violence in Manipur requires the Prime Minister to make a comprehensive statement in the Parliament. Stories of absolute horror are now slowly trickling down.
INDIA demands answers from the Modi Govt on Manipur violence.
The situation in Northeast is… pic.twitter.com/N8eZTfB9ZK
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 25, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा-
हम मणिपुर पर चर्चा करना चाहते थे, जिस पर प्रधानमंत्री खुद आकर बयान दें। केंद्र सरकार कुछ नहीं बोल रही और चुप्पी साधे हुई है। प्रधानमंत्री सदन में आकर इस मुद्दे पर स्वत: शामिल हो और बयान दें।
मणिपुर की बात हम कर रहें हैं, प्रधानमंत्री जी सदन के बाहर "INDIA" को "East India Company" बोल रहें हैं !
कांग्रेस पार्टी हमेशा 'मदर इंडिया' यानि 'भारत माता' के साथ रही है।
अंग्रेज़ों के ग़ुलाम तो भाजपा के राजनैतिक वंशज ही थे।
अपनी ऊल-जलूल बयानबाज़ी से प्रधानमंत्री मोदी जी… pic.twitter.com/G6IdqXTyfa
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 25, 2023
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा –
हमने ऐसे प्रधानमंत्री नहीं देखे हैं जो संसद में जवाब देने से डरते हो। अगर उन्हें इंडिया शब्द से दिक्कत है तो उन्हें भाजपा के नाम में से भी इंडिया शब्द हटा देना चाहिए। स्टार्ट अप इंडिया से भी हटा देना चाहिए। हमें इंडिया नाम पर गर्व है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा –
Call us whatever you want, Mr. Modi.
We are INDIA.
We will help heal Manipur and wipe the tears of every woman and child. We will bring back love and peace for all her people.
We will rebuild the idea of India in Manipur.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 25, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि ‘मिस्टर मोदी, जब भी आपको जरूरत हो तो हमें कॉल कर लीजिएगा। हम INDIA हैं। हम मणिपुर को उबारने में भी मदद करेंगे और हर महिला और बच्चों के आंसू पोछेंगे। हम सभी लोगों की जिंदगी में प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार को पुनर्स्थापित करेंगे।’
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला –
तानाशाह "खफा" है… वो अपने दरबारियों से पूछ रहा है कि- हंगामा है क्यों बरपा ?
वो 80 दिनों से हिंसा-बर्बरता-क्रूरता की आग में झुलसते मणिपुर पर, INDIA के सवालों से खफा है !
वो महिलाओं और बच्चियों के साथ सरेआम हुई दरिंदगी और हैवानियत से खफा नहीं है..
वो मणिपुर से उठती दर्द की… pic.twitter.com/fDhFQ2Y4Px
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 25, 2023
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री देश और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रहे हैं…उनके पास अमेरिका की संसद में जाकर बोलने का तो समय है लेकिन मणिपुर मुद्दे पर देश की संसद में बोलने का समय नहीं है। वह भारतीय संविधान और संसद को इतनी नफरत क्यों करते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com