Bihar News: बोरे में बंद मिली नवजात बच्ची, एंबुलेंस कर्मी ने बचाई जान
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रामा सेंटर के पीछे बोरे में बंद नवजात बच्ची को पाया गया। वहां पर देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
Bihar News: ट्रामा सेंटर के पीछे बोरे में बंद मिली एक नवजात, ऐसे बचाई गई जान
Bihar News: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में बोरे में बंद नवजात बच्ची को लावारिस हालत में पाया गया। मगध मेडिकल के एंबुलेंस कर्मी ने उसे नया जीवन दिया है। नवजात बच्ची को प्रसूता ने जन्म देकर उसे मरने के लिए बोरे में बंदकर फेंक कर भाग निकली थी।
बोरे में बंद मिली नवजात बच्ची
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रामा सेंटर के पीछे बोरे में बंद नवजात बच्ची को पाया गया। वहां पर देखने वाले को भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच एंबुलेंस कर्मी नरेश कुमार सुबह चाय पीने के लिए इमरजेंसी कक्ष से बाहर निकला तो वहां पर लोगों की भीड़़ देख मौके पर पहुंच गया। एंबुलेंस कर्मी नजारा देख स्तब्ध रह गया। बच्ची को बचाने के लिए कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। जबकि नवजात बच्ची के ऊपर चीटियां भी लगकर उसे परेशान कर रही थी।
बच्ची ने खोली आंख
एंबुलेंस कर्मी ने जब बच्ची को हिलाया, तो बच्ची ने आंख खोल दी। इसके बाद तुरंत उसे अपने दोस्त के साथ लेकर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचा। बच्ची को ढकने के लिए कोई कपड़ा नहीं मिला, तो उसने अपने दोस्त धनंजय का शर्ट खोलकर उसमें लपेट लिया। तत्काल शिशु रोग विभाग में आईसीयू में भर्ती करने के बाद बच्ची का इलाज शुरू हुआ। अब बच्ची स्वस्थ है।
एंबुलेंस कर्मी नरेश ने बच्ची को अपने साथ रखने की जताई इच्छा
नरेश ने बताया कि वह चाहता था कि जब तक उसके असली माता पिता की खोज नहीं हो पाती तब तक बच्ची उसी के पास रहे। लेकिन कानूनी प्रक्रिया के कारण उसे वह बच्ची नहीं मिली। इससे वह बहुत दुःखी हुआ लेकिन कई ज्यादा उसको खुशी इस बात की थी कि उस बच्ची का जीवन बच गया।
कानूनी प्रक्रिया के कारण बच्ची नहीं मिल सकी
इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि एक बच्ची लावारिस हालत में मिली थी। उस बच्ची को एंबुलेंस कर्मी लाया था। उस बच्ची को एक एंबुलेंस कर्मी और सिस्टर दोनों लेना चाहते थे। लेकिन कानूनी प्रक्रिया के कारण अस्पताल से उन्हें नहीं मिल सकी। संबंधित लोगों को सूचित किया गया है वह बच्ची को ले जाएंगे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com