NIA: लंदन में भारतीय हाई कमीशन पर हमला करने वाले आरोपियों की तस्वीरे जारी, NIA ने लोगो से की अपील
12 जून को एनआईए ने देश विरोधी तत्वों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के प्रयास के दो घंटे से अधिक के सीसीटीवी फुटेज जारी किए थे। NIA ने जनता से अपील की है कि वह जनहित में एजेंसी को सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे लोगों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएं।
NIA: जांच एजेंसी ने 2 घंटे के वीडियो फुटेज के साथ 45 आरोपियों की तस्वीरें की जारी
NIA: 19 मार्च को लंदन स्थित इंडियन हाई कमीशन पर हमला करने वाले खालिस्तान समर्थकों में से कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है। NIA ने बुधवार को 45 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं। एक लुकऑट नोटिस भी जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वो तस्वीरों में नजर आ रहे लोगों की पहचान में मदद करें। इसके लिए एक वॉट्सएप नंबर भी जारी किया है। सोमवार को NIA ने हमले को लेकर 2 घंटे के वीडियो फुटेज जारी किए थे।
वहीं, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के लंदन के चीफ अवतार सिंह खांडा की हालत नाजुक है। उसे लंदन के अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, उसे किसी ने जहर दिया है। आपको बता दें कि हमले को लेकर फॉरेन मिनिस्ट्री ने होम मिनिस्ट्री से जांच में मदद मांगी थी।
NIA को सौंपा गया मामला
इंडियन हाई कमीशन पर हुए हमले का आरोप ब्रिटेन में मौजूद खालिस्तान समर्थकों पर लगा था। इन लोगों ने हाईकमीशन पर लगा हमारा नेशनल फ्लैग भी उतार दिया था। इस मामले की जांच के लिए फॉरेन मिनिस्ट्री ने होम मिनिस्ट्री से जांच में मदद मांगी थी। तब यह मामला NIA को सौंपा गया था।
REQUEST FOR IDENTIFICATION/INFORMATION
On 19.03.23 these persons were involved in an attack on the High Commission of India, London. They caused grievous injury and disrespected the Indian National Flag
If anyone has any information about them, please Whatsapp/DM @+917290009373 pic.twitter.com/Rhy93cFJjA
— NIA India (@NIA_India) June 14, 2023
मार्च में खांडा को गिरफ्तार किया गया था
मार्च में खांडा को इंडियन हाई कमीशन के बाहर लहरा रहे तिरंगे को उतारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह को 37 दिनों तक पुलिस के चंगुल से बचाने में खांडा का अहम रोल रहा था। बम बनाने में माहिर खांडा का जन्म पंजाब के मोगा जिले में हुआ था। उसका पूरा परिवार खालिस्तान आंदोलन से जुड़ा हुआ है। खांडा को खालिस्तानी आतंकी जगतार सिंह तारा और परमजीत सिंह पम्मा का करीबी माना जाता है।
NIA ने 12 जून को जारी किए थे सीसीटीवी फुटेज
12 जून को एनआईए ने देश विरोधी तत्वों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के प्रयास के दो घंटे से अधिक के सीसीटीवी फुटेज जारी किए थे। NIA ने जनता से अपील की है कि वह जनहित में एजेंसी को सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे लोगों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएं। एनआईए ने मुखबिर की पहचान गुप्त रखने का वादा करते हुए खालिस्तानी हमले का सीसीटीवी फुटेज जारी किया, इसमें एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया गया है और तोड़फोड़ करने वालों की जानकारी मांगी गई है।
CCTV footage of the 19th March attack by anti-national elements on the High Commission of India in London, UK as released by the National Investigation Agency (NIA).
NIA has appealed to the public to provide information regarding the people seen in the CCTV footage. pic.twitter.com/cU3PVoHwCb
— ANI (@ANI) June 12, 2023
Read more: PM Modi US Visit: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को ले कर पेंटागन अधिकारियों का बड़ा बयान
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गौरतलब है कि लंदन में खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने 19 मार्च को भारतीय उच्चायोग की बालकनी पर चढ़कर भारतीय ध्वज को नीचे खींच लिया था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस समय के वायरल वीडियो में खालिस्तानी प्रदर्शनकारी को बालकनी पर भारतीय ध्वज को नीचे उतारने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि एक अन्य शख्स झंडे को ज्यादा नुकसान से बचाने के लिए अंदर से बालकनी में पहुंच जाता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com