PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में इस बार 2 हजार नहीं, पूरे 4 हजार रुपये आएंगे। जानिए क्या है वजह
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बढ़ते अनियमित मामलों के बीच 1.86 अपात्र किसानों को बाहर कर दिया गया है। अभी इस संख्या के बढ़ने का अनुमान है, क्योंकि सरकार ने ई-केवाईसी और लैंड रिकॉर्ड के वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है।
PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, जानिए किसानों को कब मिलेगी 14वीं किश्त
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई है। इस स्कीम के तहत लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में हर साल 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। ये पैसा दो-दो हजार रुपये की 3 किस्तों में भेजा जाता है। जिससे किसान व्यक्तिगत और कृषि से जुड़े छोटे-मोटे खर्चों को निपटा सकें। पिछले कई सालों में इस योजना से किसानों को आर्थिक संबल मिला है। पीएम किसान योजना के तहत अभी तक किसानों के खाते में 13 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं। अब 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। अच्छी खबर यह भी है कि कुछ किसानों को 14वीं किस्त के साथ 2,000 रुपये नहीं, बल्कि 4,000 रुपये मिलेंगे।
इन किसानों को मिलेंगे 4,000 रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बढ़ते अनियमित मामलों के बीच 1.86 अपात्र किसानों को बाहर कर दिया गया है। अभी इस संख्या के बढ़ने का अनुमान है, क्योंकि सरकार ने ई-केवाईसी और लैंड रिकॉर्ड के वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है।
कई किसान वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी ना कर पाने के कारण 13 वीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं ले पाए थे। लेकिन अब बड़ी संख्या में किसानों ने वेरिफिकेशन करवाया है। जिसके चलते ना सिर्फ 14 वीं किस्त के 2,000 रुपये मिलेंगे, बल्कि 13वीं किस्त के बकाया 2,000 रुपये भी जोड़कर पूरे 4,000 रुपये इन किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
कब आएगी 14वीं किस्त?
किसानों के खाते में योजना के पैसे साल में तीन बार यानी 4-4 महीने के अंतराल में भेजे जाते हैं। 13वीं किस्त फरवरी में किसानों को मिली थी ऐसे में ये माना जा रहा है कि जून-जुलाई में अगली किस्त किसानों के खाते में आ जाएगी। अभी जिनको 13वीं किस्त के पैसे नहीं मिले उनके खाते में कोई गड़बड़ी है। ऐसे में उन्हें पहले वो सुधार करा लेना चाहिए नहीं वो आगे भी योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
Read more: PM Kisan Yojna: जानिए किस दिन आएगी पीएम किसान योजना कि 14वीं किस्त
आपको पैसे मिलेंगे या नहीं चेक करें
अगर आपने PM Kisan स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
1. सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
2. इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा।
3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा।
5. इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। इस तरह चेक करें किस्त का स्टेटस वेबसाइट पर पहुंचने के बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद बेनेफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद नया पेज खुलेगा। अब अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com