Ajit Bharti Biography: जानिए कौन हैं अजीत भारती जिनकी पत्रकारिता के लोग काय़ल हैं
अजीत भारती का जन्म मध्यमवर्गीय परिवार में 24 सितंबर 1994 को रतनमन बाभनगमा गाँव – बेगूसराय, बिहार में हुआ। वर्तमान समय में अजीत भारती भारत की राजधानी दिल्ली में रहते हैं।
Ajit Bharti Biography: जानिए युवाओ में क्यों लोकप्रिय है ये पत्रकार
Ajit Bharti Biography: वैसे तो देश में सच्चे और ईमानदार पत्रकारों की कोई कमी नहीं है। लेकिन जब भी कभी सच्ची और बेखौफ पत्रकारिता की बात आती है जहन में सबसे पहला नाम युवा और अनुभवी पत्रकार अजीत भारती का आता है। इसलिए आज हम जानेंगे अजीत भारती के बारे में पूरी जानकारी और साथ ही जानेंगे की अजीत भारती कौन है?
अजित भारती के न्यूज़ पढ़ने और उनकी रिपोर्टिंग का तरीका युवाओ में खासा लोकप्रिय है। अजीत भारती की सबसे ख़ास बात यह है की वे उन सभी समाचारों को प्राथमिकता देते है जिन्हे झूठे मेनस्ट्रीम मिडिया द्वारा छोड़ दिया जाता है। तो आइये जानते है अजीत भारती का जीवन परिचय
अजीत भारती का परिवार
अजीत भारती का जन्म मध्यमवर्गीय परिवार में 24 सितंबर 1994 को रतनमन बाभनगमा गाँव – बेगूसराय, बिहार में हुआ। वर्तमान समय में अजीत भारती भारत की राजधानी दिल्ली में रहते हैं। जन्म के कुछ समय बाद ही यह दिल्ली आकर रहने लग गए। अजीत भारती के पिता का नाम विनोद भारती तथा उनके माता का नाम शिवानी भारती है।
अजीत भारती कौन है?
अजीत भारती भारत के एक अनुभवी और युवा पत्रकार हैं। अजीत के पास पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में 10 से अधिक वर्षो का अनुभव है। अजीत भारती ने प्रिंट मिडिया, टेलीविजन मिडिया और इलेक्ट्रॉनिक्स मिडिया जैसे कई प्रकार के मीडिया संस्थानों में काम किया है। अजीत भारती ने ऑपइंडिया न्यूज एक पत्रकार और एंकर के रूप में कार्य करके खूब लोकप्रियता हासिल की। वर्तमान में अजीत डीओ पॉलिटिक्स नाम से अपना स्वयं का समाचार चैनल शुरू किया है जहाँ वे एक संपादक के रूप में कार्य करते हैं।
Read more: Duniya ki Sabse Khubsurat Ladki: इन देशों में रहतीं है दुनिया की सबसे खुबसूरत लड़कियां
अजीत भारती का जन्म एवं शुरुआती जीवन
अजीत भारती लालन-पालन नई दिल्ली में हुई थी। उन्होंने स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की थी। अपनी इंटर स्तरीय शिक्षा किरोड़ी मल कॉलेज एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म से स्नातक और मांस कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की थी।
अजीत भारती का करियर
अजीत भारती मास कम्युनिकेशन की डिग्री पूरी करने के बाद। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों तक काम करने के बाद, ऑपइंडिया समाचार चैनल में एक वरिष्ठ पत्रकार के रूप में उन्हें एक पहचान मिली। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 10 वर्षों में एक अलग पहचान बनाई है। आज की तारीख में वह DO पॉलिटिक्स न्यूज पोर्टल के संस्थापक और इस चैनल के संपादक के रूप में भी काम करते नजर आ रहे हैं। उनके डीओ पॉलिटिक्स न्यूज पोर्टल से अब तक लगभग चार लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। अजीत ने एक लेखक के रूप में भी लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने 3 बेस्टसेलर किताबें ‘देर विल बी नो लव’, ‘बकर पुराण’, ‘घर वापसी’ लिखी हैं।
अजीत भारती का नेटवर्थ
अजीत भारती पिछले 10 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वर्तमान में डू पॉलिटिक्स न्यूज पोर्टल के संस्थापक और संपादक के रूप में कार्यरत हैं। आने वाले दिनों में वह अपने देसी एंकर अंदाज के चलते काफी मशहूर हो गए हैं। हजारों-लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। उनके फेन उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। उसमें सबसे ज्यादा जानने की चाहत वह कमाई है। मैं उनके प्रशंसकों को बताना चाहता हूं। सोशल मीडिया के आंकड़ों के अनुशार उनकी कुल नटवर्थ करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। वही उनकी महिने की आय 1 से 2 लाख के बीच मे है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com