Couple Challenge: नहीं पसंद आ रहा सिंगल लोगों को कपल चैलेंज, पुलिस भी कर रही सतर्क
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे कपल चैलेंज की वजह से बहुत से यूजर अपने पाटनर्स के साथ फेसबुक , इंस्टाग्राम , और ट्विटर , पर अपनी फोटो या सेल्फी अपलोड कर रहे है। इस ट्रेंड में ज्यादातर कपल हिस्सा ले रहे है।
Couple Challenge: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कपल चैलेंज, जानिए क्या है पुरा मामला
Highlight:
- सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे कपल चैलेंज की वजह से बहुत से यूजर अपने पाटनर्स के साथ फेसबुक , इंस्टाग्राम , और ट्विटर , पर अपनी फोटो या सेल्फी अपलोड कर रहे है।
- इस कपल चैलेंज ने पुलिस का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा है। क्योंकि इस चैलेंज में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद बहुत से पाटनर्स की कम्प्लेन पुलिस तक पहुंचने लगी है।
Couple Challenge: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नया जरूर चलता रहता है, जिसे लोग एक नई चुनौती मानकर अपनाते है, और इसे ट्रेंड बना देते है। आपने नो मेकअप चैलेंज, साड़ी चैलेंज का नाम तो जरूर सुना ही होगा। हो सकता है की आप भी इस चैलेंज का हिस्सा बने हो। अब सोशल मीडिया पर कपल चैलेंज ने धूम मचा रखी हैं। #CoupleChallenge खूब ट्रेंड कर रहा है।
इस चैलेंज के अनुसार, कपल्स को एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करनी है। जिसमें लोगों को खूब मजा भी आ रहा है। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #CoupleChallenge ट्रेंड को देखते हुए कई लोग इससे जुड़ भी रहे है। वहीं जो सिंगल है उन्हें ये चैलेंज कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। इसलिए जहां लोग अपने पार्टनर के साथ मिलकर #CoupleChallenge को पूरा कर रहे हैं। तो वहीं सिंगल के द्वारा कपल चैलेंज को लेकर शेयर किए गए फनी मीम्स और जोक्स तेजी से वायरल हो रहे हैं। और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है।
jimin created a whole new couples challenge just for hobi?!?! how am i supposed to be anything but unhinged about this lord
— a⁷ ⚔️ (@merricalico) April 2, 2023
दरअसल, यह एक ऐसा चलन है जो सोशल मीडिया में बीच-बीच में जरूर देखा जाता है। जिसमें लोग भी खूब इंट्रेस्ट के साथ इस चैंलेज से जुड़ते है और इसे ट्रेंड बना देते है। इसी तरह #CoupleChallenge सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड में है। जिसे कोई भी कपल मिस नहीं करना चाहता है।
कपल चैलेंज
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे कपल चैलेंज की वजह से बहुत से यूजर अपने पाटनर्स के साथ फेसबुक , इंस्टाग्राम , और ट्विटर , पर अपनी फोटो या सेल्फी अपलोड कर रहे है। इस ट्रेंड में ज्यादातर कपल हिस्सा ले रहे है। जिसमे वे अपने पार्टनर के साथ बिताये गए पलों की फोटो , या रोमांटिक फोटो शेयर कर रहे है।
Today challenge…. Who is best couple? Like for #TejRan RT for #PriyAnkit #TejasswiPrakash #PriyankaChaharChoudhary #KaranKundrra #Ankitguptaᅠ #AnkitGupta #Biggboss16 #Biggboss #bb16 Like. RT. pic.twitter.com/cTtZ0z2X5L
— Bhumi Bhagat (@BhumiBhagat5) April 3, 2023
ये ट्रेंड #CoupleChallenge नाम से ट्रेडिंग में है। बहुत से कपल को इस ट्रेंड के जरिये अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना का एक नया बहाना मिल गया है। यही कारण है फेसबुक पर एक ट्रेंड के माध्यम से लाखों तस्वीरे रोजाना शेयर की जा रही है। लेकिन सिंगल लोगो को यह ट्रेंड बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। जिसके कारण वे सोशल पर इस ट्रेंड के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।
बीते दिनों को देखा जाये तो सोशल मीडिया पर इस प्रकार के ट्रेंड चलते रहते है। अगर आपको याद हो तो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर #thenandnow, #10yearsback और #20yearsback जैसे चैलेंज भी ट्रेडिंग में रह चुके है। इन ट्रेंड में यूजर्स अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे थे।
इसके अलावा #icebucketchallenge भी खूब ट्रेडिंग में रहा था। इस चैलेंज में यूजर्स ठंड के बावजूद बर्फ या बर्फीले पानी से नहाते हुए वीडियो शेयर करते थे। इसी कड़ी में #CoupleChallenge भी एक नए तरह का चैलेंज है। जिसमें कपल्स अपनी तस्वीरें डाल रहे हैं।
आपको बता दे कुछ आंकड़ों के मुताबिक अभी तक सोशल मीडिया कपल चैलेंज में अभी तक लगभग 50 लाख से ज्यादा यूजर पार्टिसिपेट पर चुके है।
Design process meets parabolas today in AMPED on Algebra. Students measured distance and accuracy during ping pong launch competition. They'll adjust their launchers for a different challenge in a couple weeks. @jcalexander23 @JCHSCougars @RSS_CTE @CTEforNC pic.twitter.com/jeA7Iuv0PI
— Blaire Goodale (@Blaire_Goodale) March 29, 2023
कपल चैलेंज से क्यों दूर रहे ?
इस कपल चैलेंज ने पुलिस का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा है। क्योंकि इस चैलेंज में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद बहुत से पाटनर्स की कम्प्लेन पुलिस तक पहुंचने लगी है। जिसके कारण उन्होंने सभी यूजर्स को कपल चैलेंज में अपनी फोटो पोस्ट करने से साफ़ मना कर दिया है। पुलिस के मुताबिक आपकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और फिर आपकी तस्वीर का इस्तेमाल पोर्नोग्राफी, डीपफेक या अन्य साइबर क्राइम के लिए किया जा सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि सोशल मीडिया पर अपनी कपल फोटो पब्लिश करने से पहले ध्यान से सोचे , जल्दबाजी में इस तरह का कदम न उठाये ताकि आपको बाद में किसी तरह की बड़ी परेशानी का सामना न करना पड़े।
Read more: Solo Trip For Women: इंडिया की 5 जगह, जहाँ सोलो ट्रिप पर जा सकती हैं महिलाएं
आपको बताए कुछ लोगों ने पुलिस के सामने यह भी दावा किया है कि उनकी तस्वीरें पोर्न वेबसाइट पर दिखाई जा रही है। इसलिए इस तरह के चैलेंज से लोगो को सक्रिय करने के लिए पुलिस ने अभियान भी चलाया है और कपल्स को इस तरह के ट्रेंड या चैलेंज से बचने को कहा है।
साइबर क्राइम करने वाले हैकर्स इस तरह के चैलेंज वाले कम्पैन के माध्यम से यूजर्स की पर्सनल फोटो को निशाना बनाते है, और बाद में इन तस्वीरों का इस्तेमाल पोर्न वेबसाइट या फिर डीप फेक के लिए किया जाता है।
अपनी प्राइवेसी ऐसे बचाये ?
1. सोशल मीडिया पर अपनी फ्रेंड लिस्ट में अनजान लोगो को अनफ्रेंड करें।
2. सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर लगाते समय प्रोफाइल गार्ड फीचर का इस्तेमाल करें| इस फीचर का इस्तेमाल करने से आपकी प्रोफाइल पिक्चर को कोई डाउनलोड नहीं कर पाएगा, और उसका स्क्रीन शॉट लेना भी संभव नहीं होगा।
3. फेसबुक पर अपनी फ्रेंड लिस्ट को ‘ओनली-मी’ कर दें। ताकि कोई भी अनजान परसन आपकी फ्रेंड्स लिस्ट चेक ना कर सके।
4. सोशल मीडिया पर भूलकर भी अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें।
5. सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग पर जाकर ऑफ सोशल मीडिया एक्टिविटी को क्लिक करें हिस्ट्री क्लीयर कर दें।
6. अपनी पोस्ट और फोटोज की सेटिंग फ्रेंड्स ऑफ फ्रेंड्स या पब्लिक करने की बजाए केवल फ्रेंड्स कर दें।