PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने काशी को दी करोड़ों की सौगात
PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी काशी दौरे पर 28 परियोजनाओं का शिलान्यास
- पीएम मोदी आज एकदिवसीय वाराणसी दौरे पर है
- पीएम वाराणसी में करीब 1780 करोड़ रुपये का सौगात देंगे
- पीएम काशी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे का उद्घाटन करेंगे
पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में पीएम मोदी का स्वागत किया। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”
पीएम मोदी के यूपी आगमन पर 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन!” पीएम आज वाराणसी में 28 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शिव की नगरी में पीएम मोदी तोहफे की बरसात करने वाले हैं। पीएम मोदी का कुल 5 घंटे का प्रोग्राम काशी में होगा। पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर तकरीबन 1780 करोड़ रुपये की सौगात भेंट करेंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का उत्तर प्रदेश आगमन पर 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन! pic.twitter.com/JAXwEEXktv
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 24, 2023
पीएम मोदी विश्व टीबी दिवस पर वाराणसी के रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘ वन वर्ल्ड टीबी समिट ‘ को संबोधित करेंगे। उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी आज संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में 1780 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं। वहां स्थानीय नागरिकों में पीएम के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है।
वाराणसी: PM मोदी आज संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 1780 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कार्यक्रम में पहुंचे एक स्थानीय ने बताया, "4 किलोमीटर के रोपवे को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है।" pic.twitter.com/cdybFSrlAJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
पीएम आज वाराणसी में जल जीवन मिशन के तहत करीब 19 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पेयजल की इन परियोजनाओं से 59 ग्राम पंचायतों के तीन लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लान का शिलान्यास करेंगे। बता दें कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पीएम तकरीबन 20 हजार लोगों को संबोधित करेंगे। वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिककरण के लिए पीएम मोदी करीब 207 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे की आधारशिला भी पीएम मोदी रखेंगे। बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी के कैंट स्टेशन से प्रसिद्ध गोदौलिया तक पैसेंजर रोप-वे का शिलान्यास करेंगे। बताया जा रहा है कि इस महत्त्वकांक्षी परियोजना की कुल लागत 650 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। यह रोप-वे पांच स्टेशन को कनेक्ट करेगी। पीएम मोदी का वाराणसी दौरा राजनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण होने उम्मीद है।
At a programme in Varanasi tomorrow, 24th March, various development works would be inaugurated or their foundation stones would be laid. These include infra projects, STPs and LPG bottling plant. https://t.co/z9TpqBEL7G
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com